Highest Paid Actor: देश के सबसे महंगे एक्टर बने रजनीकांत, भारी-भरकम फीस जानकर घूम जाएगा आपका सिर

Rajinikanth Highest Paid Actor: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है।
फिल्म जेलर में रजनीकांत का किरदार।
फिल्म जेलर में रजनीकांत का किरदार।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है। इस कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म जेलर ने पिछले तीन हफ्तों से दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर की शानदार कमाई अब भी बरकरार है।

210 करोड़ रुपए फीस मिली

इस बीच फिल्म के हीरो रजनीकांत की फीस से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। इसे जाकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। रजनीकांत को इस फिल्म के लिए 210 करोड़ रुपए की फीस मिली है। वहीं, सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी फिल्म जेलर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दहाड़ लगाने के लिए तैयार है। 'जेलर' के ओटीटी राइट्स 100 करोड़ रुपए में बिक गए हैं।

फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग का 100 करोड़ रुपए मिले

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है कि रजनीकांत को 200 करोड़ रुपए फीस मिली है। उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की तस्वीर शेयर कर लिखा-जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने रजनीकांत को जो चेक दिया है, वह 100 करोड़ रुपये का है। यह चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है। इसके अतिरिक्त रजनीकांत को फिल्म की फीस पहले ही मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रुपये है। कुल मिलाकर इस सुपरस्टार को 210 करोड़ रुपए फिल्म जेलर के लिए मिले हैं। ऐसे में रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है। वैसे, अब तक इस बात की आधाकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

ऑनलाइन लीक हो गया है 'जेलर' का एचडी प्रिंट

तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई तमिल सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। ओटीटी नेटफ्लिक्स ने फिल्म जेलर के अधिकार पाने के लिए 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, लेकिन इससे पहले फिल्म हाई रेज प्रिंट में लीक हो गई है। अब इसका असर ओटीटी पर पड़ सकता है। दरअसल, मशहूर ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा किया कि फिल्म जेलर का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया है

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.