Viral Video: "छीनकर खाएगा पुष्पा, झुकेगा नहीं साला..." चोर ने पुलिस हिरासत में 'पुष्पा' के अंदाज में बयान दिए

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन का डॉयलॉग झुकेगा नहीं साला...का फीवर अब भी लोगों पर चढ़ा है। हर दिन हजारों अपराध होते और अपराधी पकड़े जाते हैं। इनमें से एक अपराधी पिछले कुछ घंटों से काफी वायरल हो रहा है।
पुष्पा में अल्लू अर्जुन का किरदार और पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया चोरी का आरोपी युवक।
पुष्पा में अल्लू अर्जुन का किरदार और पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया चोरी का आरोपी युवक।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अल्लू अर्जुन के डॉयलॉग झुकेगा नहीं साला...का फीवर अब भी लोगों पर चढ़ा है। हर दिन हजारों अपराध होते और अपराधी पकड़े जाते हैं। इनमें से एक अपराधी पिछले कुछ घंटों से काफी वायरल हो रहा है। वजह है इस अपराधी का पुष्पा अवतार। मामला पश्चिम बंगाल से जुड़ा है। यहां एक युवक को पुलिस ने पकड़ा तो वह सुपरहिट फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

चोर मत बोलो, हम छिनकर खाते हैं

माटीगाड़ा पुलिस ने लाखों की चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा था। पुलिस वैन में आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करने लाया गया था, यहां मीडिया ने उससे पूछा की कल क्या हुआ था? इस पर अपराधी ने बेबाक अंदाज में बताया कि वह चोरी नहीं, मर्डर करने गया था, लेकिन नहीं हो पाया। उससे चोरी के सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा-हमें चोर मत बोलो, हम चोरी नहीं करते हैं, हम छीनकर खाते हैं। उसने खुद को पुष्पा बताया और कहा कि छीनकर खाएगा पुष्पा, झुकेगा नहीं साला...। आरोपी युवक ने फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के किरदार की भी एक्टिंग की।

इसे यूपी भेज दो, वहां ये झुकेगा भी और ठुकेगा भी

चोर का पुष्पा वाला यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। पुलिस की हिरासत में रहने के बावजूद आरोपी युवक का कॉन्फिडेंस देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा-इसे यूपी में भेज दिया जाना चाहिए, जहां ये झुकेगा भी और ठुकेगा भी...। कुछ लोग कह रहे कि कोर्ट इस अपराधी को अच्छी तरह से झुकाने का काम करेगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.