
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, प्रियंका की एक और बहन सुर्खियों में आ गईं हैं। इनकी बहन एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मनारा चोपड़ा को तेलुगु डायरेक्टर ने जबरन किस है। इससे एक्ट्रेस भी असहज हो गईं।
प्रेस मीट के दौरान किया किस
बता दें फिल्म जिद से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम कर रही हैं। वह जल्द साउथ एक्टर राज थरुण के अपोजिट फिल्म में नजर आएंगी। 'तिरगाबदारा सामी' की प्रेस मीट के दौरान निर्देशक रवि कुमार चौधरी ने अपनी फिल्म की एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के साथ पोज कर रहे थे। एक्ट्रेस खुशी-खुशी डायरेक्टर के साथ मीडिया कैमरा के सामने पोज दे रही थीं। इसी दौरान अचानक निर्देशक एस रविशंकर चौधरी ने मनारा के गाल पर किस किया। निर्देशक की गई इस हरकत से मनारा भी हैरान रह गईं।
डायरेक्टर को ट्रोल कर रहे यूजर्स
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि निर्देशक द्वारा की इस हरकत से एक्ट्रेस काफी असहज हो गईं। वैसे, अपनी असहजता को छुपाने के लिए वह हंसती नजर आईं। मनारा चोपड़ा और रवि कुमार चौधरी का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स निर्देशक को ट्रोल कर रहे हैं। उनकी इस हरकत की निंदा कर रहे और उन्हें अनप्रोफेशनल बता रहे हैं।
मीटू पर प्रियंका ने खुलकर रखी थी बात
महिलाओं के साथ यौन शोषण को लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय दे चुकी हैं। एक इवेंट में प्रियंका ने कहा था कि कभी महिलाओं से यौन शोषण आदर्श बन गया था, लेकिन अब किसी महिला का दूसरी महिला के प्रति सहयोग सभी महिलाओं को सशक्त बना रहा है। इस कारण महिलाओं में अब यौन शोषण बर्दाश्त करने का साहस नहीं है। हालांकि बहन मनारा के साथ डायरेक्टर की इस हरकत पर प्रियंका की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।