Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की फिल्म में प्रभु बनेंगे विलेन, निगेटिव किरदार के लिए मुंह मांगी फीस मिली

Prabhudeva Villain Role: सफल संगीतकार हिमेश रेशमिया लंबे समय बाद एक्टिंग में वापसी कर रहे हैं। हिमेश अपनी अगली फिल्म बैडएैस रवि कुमार की मेकिंग में जुटे हैं।
हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा।
हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सफल संगीतकार हिमेश रेशमिया लंबे समय बाद एक्टिंग में वापसी कर रहे हैं। हिमेश अपनी अगली फिल्म बैडएैस रवि कुमार की मेकिंग में जुटे हैं। इस फिल्म में हिमेश के अपोजिट प्रभुदेवा दिखेंगे। प्रभुदेवा का निगेटिव रोल है, जिसके लिए हिमेश ने उन्हें मुंह मांगी फीस अदा की है।

प्रभु देवा ने ली 10 करोड़ फीस

हिमेश की ग्रैंड म्यूजिकल एक्शन एंटरटेनर "बैडएैस रवि कुमार" अगले साल 11 अक्टूबर को दशहरा पर रिलीज होगी। हिमेश फिल्म में कुछ बड़े नामों को शामिल करने को लेकर इच्छुक थे। जब से फिल्म के विलेन का किरदार लिखा गया, तब से हिमेश चाहते थे कि यह भूमिका प्रभुदेवा निभाएं। उन्होंने प्रभु देवा से संपर्क किया। पिछले साल ही प्रभु की फीस में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में एक्टिंग की है। उनका मानना है कि उनके काम के लिए उनके पास लॉयल फैन बेस है। एबीसीडी और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में सफल एक्टिंग के साथ हिंदी क्षेत्रों में भी उनके बहुत प्रशंसक हैं, इसलिए प्रभु देवा ने हिमेश की फिल्म बैडस रवि कुमार के लिए 10 करोड़ रुपए की डिमांड की। इसे हिमेश ने तुरंत मान लिया।

हिमेश ने 2007 में एक्टिंग में रखा था कदम

हिमेश रेशमिया ने 2007 में फिल्म आपका सुरूर के साथ एक्टिंग में कदम रखा था। इसके बाद फिल्म कर्ज, दमादम, एक्सपोज और तेरा सुरूर की। नई फिल्म बैडएैस रवि कुमार के साथ एक्टिंग में वापसी कर रहे हैं। बैडस रवि कुमार हिमेश के म्यूजिक लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा बनाई जा रही है। फिल्म 1970 के दशक के ग्लैमरस और लार्जर देन लाइफ पर आधारित है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.