
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क: करोड़ों रुपए की वैनिटी वैन रखने वाले स्टार्स को साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स भी चुनौती दे रहे है। आलीशान वैनिटी वैन बनवाने में साउथ स्टार्स बॉलीवुड से कम नही है। क्योंकि ये वैनिटी वैन एक्टर्स जा दूसरा घर माना जाता है। ऐसे में हर कोई इस खूबसूरत घर पर रहना चाहेगा। अगर आप साउथ सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास की वैनिटी वैन देख लेंगे तो आप हैरान रह जायेंगे। उनकी वैनिटी वैन बॉलीवुड अभिनेताओ से कम नहीं है। तो चलिए जानते है। किस स्टार्स की वैनिटी वैन खास है।
टॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास के पास एक लग्जरी वैनेटी वन है, जिसे वह मीडिया से हमेशा छुपा कर रखते हैं। भारत की बंटी बंद की एक झलक आदि पुरुष के डायरेक्टर ओम रावत ने सांझा की थी, जो देखने में बहुत खूबसूरत लग रही थी। प्रभास को सनरूफ गाड़ियां पसंद है और उनके वैनेटी वन की कीमत 5 करोड़ है।
पुष्पा जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी वैनिटी वैन को फाल्कन कहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन अल्लू अर्जुन के पास है जिसकी कीमत तकरीबन 7 करोड रुपए है। उनकी वैनिटी वैन में लोगों AA लगा हुआ है। जो वैनिटी वैन को खास बनाता है।
बॉलीवुड में काम न करने जैसी बात कहने वाले और खुद को सबसे महंगा एक्टर बताने वाले टॉलीवुड अभिनेता महेश बाबू साउथ इंडीज के सुपरस्टार हैं। उनके पास 6 से 7 करोड़ की कीमत की वैनिटी वैन है।
फिल्म RRR में तहलका मचाने वाले रामचरण ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। अगर इनकी वैनिटी की बात करें तो किसी फाइव स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है। आपको बता दें कि उनकी वैनिटी वैन को सलमान खान और शाहरुख खान के डिजाइनर दिलीप छाबड़ा ने डिजाइन किया है। जिसकी कीमत 7 करोड़ है।