Tejas Teaser: कंगना की 'तेजस' का दमदार टीजर जारी, बोलीं- 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'

Tejas Teaser Look:कंगना रनोट (Kangana Ranaut) कई दिनों से फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें कंगना दमदार और पावरफुल कैरेक्टर निभा रही हैं। इस मूवी से पहले ही एक्ट्रेस का लुक सामने आ चुका है।
फिल्म तेजस का पोस्टर।
फिल्म तेजस का पोस्टर। सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) कई दिनों से फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें कंगना दमदार और पावरफुल कैरेक्टर निभा रही हैं। इस मूवी से पहले ही एक्ट्रेस का लुक सामने आ चुका है। अब फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनी जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं। इस दौरान कहा जाता है-'जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।''

27 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

पहले फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होनी थी। अब 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत रिलीज हो रही है। अब डेट बदलने के बाद कंगना की मूवी हंसल मेहता की फिल्म 12वीं फेल के साथ रिलीज होगी।

ट्रेलर कब आएगा ?

सर्वेश मेवारा के डायरेक्शन में बनी फिल्म का ट्रेलर इंडियन एयरफोर्स डे पर यानी 8 अक्टूबर को रिलीज होगा। रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

एयरफोर्स पायलट तेजस गिल का रोल निभा रहीं

हाल में एक्ट्रेस की फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई है। इसमें भी कंगना ने शानदार एक्टिंग की है। उन्हें काफी तारीफें मिल रहीं हैं। अपनी अदाकारी का जादू वह 'तेजस' में भी दिखाने को तैयार हैं। फिल्म के टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल का रोल निभा रही हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.