
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सुपरस्टार रजनीकांत के नाती और साउथ एक्टर धनुष के छोटे बेटे यात्रा राजा के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने कार्रवाई की है। चेन्नई पुलिस ने यात्रा पर ट्रैफिक रूल तोड़ने का आरोप लगाया है। युवक बिना हेलमेट और लाइसेंस के सुपर बाइक चलाते हुए पकड़ा गया। इस पर पुलिस ने उसकी बाइक का चलान कटा है।
1000 रुपए का फाइन लगाया
ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने पर धनुष के बेटे को 1000 रुपए का फाइन लगाया गया है। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं।
धनुष और ऐश्वर्या का हो चुका है तलाक
यात्रा के पिता धनुष और मां ऐश्वर्या हैं। दोनों ने 2004 में शादी रचाई थी, लेकिन शादी के 18 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया। 2022 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बावजूद दोनों बच्चों की परवरिश मिलकर कर रहे हैं।
धनुष इस फिल्म में आएंगे नजर
धनुष के फैंस उनकी मचअवेटेड फिल्म कैप्टन मिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram