बंगालियों पर टिप्पणी मामले में परेश रावल मिली बड़ी राहत, HC ने दिया प्राथमिकी को रद्द करने का आदेश

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बंगालियों को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में घिरे भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।
PARESH RAWAL
PARESH RAWALSOCIAL MEDIA

नई दिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल को बड़ी राहत मिली है। गुजरात चुनाव के समय वहां एक रैली में कथित तौर पर बंगाली समुदाय को अपमानित करने वाले उनके बयान के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को दिया है। न्यायमूर्ति राज्सेकर मंथा की एकल पीठ ने कहा कि अपने बयान को लेकर परेश रावल ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट कर स्पष्टीकरण भी दिया था इसलिए इसे आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने सभी जांच पर रोक लगाते हुए आदेश दिया कि प्राथमिकी को रद्द की जाए।

उल्लेखनीय है कि माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने लाल बाजार में उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर तालतला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को दो बार नोटिस भेजा था और हाजिर होने को कहा था। हालांकि वह नहीं आए थे और कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब इस संबंध में उन्हें राहत मिली है।

दरअसल भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बांग्ला बोलने वालों की तुलना घुसपैठियों और रोहिंग्याओं से की थी। इसे लेकर माकपा के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसे प्राथमिकी में तब्दील कर दिया गया था। सलीम ने दावा किया था कि उन्होंने पूरे बंगाली समुदाय को अपमानित किया है। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in