अटल वाजपेयी बनने के लिए Pankaj Tripathi ने दो महीने खाई सिर्फ खिचड़ी, फिल्म से जुड़ी कई किस्से बताए

Film Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी बेहतरीन एक्टर हैं, उन्होंने कॅरियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हाल में एक्टर को फिल्म मिमी में सपोर्टिंग किरदार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फिल्म मैं अटल हूं में पूर्व पीएम के किरदार में पंकज त्रिपाठी।
फिल्म मैं अटल हूं में पूर्व पीएम के किरदार में पंकज त्रिपाठी। @TripathiiPankaj एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पंकज त्रिपाठी बेहतरीन एक्टर हैं। उन्होंने कॅरियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हाल में एक्टर को फिल्म मिमी में सपोर्टिंग किरदार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पंकज ने अपने काम से खूब नाम और शोहरत कमाई है। एक्टर ने अटल बिहारी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं की शूटिंग की है। जिस पर उन्होंने बात की है। पंकज ने कहा कि मैं अटल हूं की 60 दिनों की शूटिंग के दौरान अनोखे डाइट रूटीन बताई। एक्टर ने कहा कि उन्होंने 60 दिनों तक सिर्फ खिचड़ी बनाकर खाई। वो भी अपने हाथ की बनी हुई। उन्होंने कहा-आप कभी नहीं जान सकते कि किसी और ने इसे कैसे बनाया है? मैं इसे बिना तेल और मसाले के बनाता हूं। मैं सिर्फ सादा दाल, चावल और स्थानीय सब्जियां मिलाकर खिचड़ी बनाता हूं।

दिवंगत पीएम के किरदार को बेहतर तरीके से चाहता था उतारना

पंकज ने कहा कि मैंने खिचड़ी का सेवन किया, क्योंकि वह दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को पर्दे पर बेहतर तरीके से उतारना चाहते थे। उनके किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। कहा-जब मैं युवा था, तब मैं समोसा खाकर भी एक्ट कर सकता था, लेकिन मुझे याद नहीं कि मैंने आखिरी बार ऐसा कब खाया था? अब मुझे अपना तरीका सही रखने के लिए सात्विक आहार की जरूरत है।

वाजपेयी के जीवन पर आधारित है फिल्म

एक्टर ने स्वस्थ आहार के पालन पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि अनहेल्दी खाने की वजह से पेट खराब हो जाता है तो शूटिंग में दिक्कत आती है, इसलिए शूटिंग के दौरान वह खिचड़ी खाना पसंद करते हैं। फिल्म मैं अटल हूं एक जीवनी पर आधारित फिल्म है, जो दिवंगत राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित है। दिसंबर में रिलीज के लिए तैयार फिल्म का म्यूजिक सलीम-सुलेमान द्वारा तैयार किया गया है और गाने समीर द्वारा लिखे गए हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.