
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्शन और डांसिंग स्टार टाइगर श्रॉफ की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं हुई है। विशेषकर 2 टियर और 3 टियर सिटी में। न ही फिल्ममेकर्स के बीच उनकी डिमांड कम हुई है। टाइगर श्रॉफ की USP उनके एक्शन हैं, जो उन्हें फिल्ममेकर्स और फैंस के बीच लोकप्रिय बनाते हैं। अब खबर है कि दिग्गज फिल्म निर्माता आनंद पंडित और पराग सांघवी ने टाइगर श्रॉफ को अपनी आगामी एक्शन फिल्म के लिए बतौर लीड एक्टर साइन किया है।
टाइगर को फिल्म का सब्जेक्ट आया काफी पसंद
सूत्र ने बताया कि आनंद पंडित के पास एक शानदार एक्शन पैक्ड फिल्म की स्क्रिप्ट है। इसके लिए उनके दिमाग में सबसे पहले नाम टाइगर का आया है। आनंद ने इस फिल्म के बारे में टाइगर से बात की तो एक्टर को फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद आया। वह इसे करने के लिए भी तैयार हैं। सूत्र ने बताया कि फिल्म का निर्देशन शिवम नायर करेंगे। वह फिल्म नाम शबाना के लिए चर्चित हैं। शिवम ने नीरज पांडे के साथ उनकी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी काम किया है। अब वह टाइगर के साथ एक्शन जॉनर तलाशने के लिए तैयार हैं।
हीरो नंबर एक और सिंघम अगेन के बाद शुरू करेंगे शूटिंग
यह फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज होगी। तब तक टाइगर, जैकी भगनानी की हीरो नंबर 1 और रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी कर लेंगे। टाइगर कई फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द 2024 और 2025 के लिए लाइनअप तय करना चाहेंगे। आनंद पंडित और पराग सांघवी जल्द टाइगर के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। टाइगर उन्हें शूटिंग की डेट्स देने के बाद फिल्म की अन्य कास्टिंग के लिए आगे बढ़ेंगे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in