Raveena Daughter Movie: अब रवीना टंडन की बेटी लगाएगी पानी में आग! राशा की किसिंग सीन पर खूब हो रही चर्चा

Rasha Thadani: टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई... से फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।
वीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी।
वीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई... से फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। राशा की डेब्यू फिल्म अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ आने वाली है। इस बीच 90 के दशक की सफल एक्ट्रेस रवीना ने बेटी की किसिंग सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

किसी सीन करने को वह स्वतंत्र

रवीना ने अपनी 18 साल की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) की किसिंग सीन पर कहा कि वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है। अगर, उसके सामने वाले के साथ किसिंग सीन करने में सहज हो। अगर, मर्जी न हो तो कोई उसे फोर्स नहीं कर सकता है। इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि उन्हें (राशा थडानी) को कभी ऐसी कोई चीज नहीं करनी थी, जिसमें वो कंफर्टेबल महसूस नहीं करें। बता दें रवीना ने अपने पूरे कॅरियर में नो किसिंग पॉलिसी पर अमल किया और एक से बढ़कर एक फिल्में भी दीं।

सोशल मीडिया पर छाई रहती है राशा

रवीना की बेटी राशा थडानी 18 साल की हैं। वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। राशा थडानी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती है। उसकी खूबसूरती भी चर्चा का विषय बनी रहती है। राशा अपनी मां के बहुत ज्यादा क्लोज है।

अभिषेक कपूर की फिल्म से कर रही डेब्यू

राशा जल्द डेब्यू करने जा रही है। वह अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। अगर, रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई दीं। फिल्म में रवीना ने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब जल्द रवीना एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगी। अक्षय और रवीना लंबे समय बाद साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में इनकी जोड़ी को लेकर फैंस की उत्सकुता काफी बढ़ गई है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.