Big Boss17: खानजादी के नखरे से घर में मचा बवाल, ये अजीब हरकत देखकर भड़क गए मुनव्वर

Big Boss17 House 17: बिग बाॅस सीजन 17 की शुरुआत में लगातार बहस औऱ फाइट देखने को मिल रही है। चौथे दिन की शुरुआत में ही मुनव्वर औऱ खानजादी में खूब बहस हुई।
Munnawar and Khanjaadi Fight
Munnawar and Khanjaadi FightSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बाॅस चर्चा में बना हुआ है, लगातार लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं शुरुआत में कंटेस्टेंट भी खूब जमकर एक दूसरे के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं। बिग बाॅस के घर में चौथे दिन की ऐसे ही शुरुआत हुई थी। शुरुआत में ही मुनव्वर फारुकी और खानजादी में जमकर बवाल देखने को मिला था।जिसके बाद लगातार सारे घर वाले दोनों के समझाने के लिए गार्डन एऱिया में पहुंच जाते हैं।

किचन की ड्यूटी को लेकर हुई बहस

बिग बाॅस में हर कंटेस्टेंट की लड़ाई और बहस होना काफी मामूली बात है। हाल हे में मुनव्वर फारुकी औऱ खानजादी में खूब बहस शुरु हो गई, जिसकी शुरुआत किचन की ड्यूटी पर हुई। खानजादी और सोनिया में किचन की ड्यूटी करने को लेकर बहस शुरु हो जाती है। उसके बाद दोनों खूब चिल्लाते हुए एक दूसरे पर भड़क जाती हैं। तब ही मन्नारा दोनों को समझाने का प्रयास करती हैं। दोनों के बीच बवाल को देखकर मुनव्वर भी जाकर खानजादी को समझाते हैं । तब वे डांस करना शुरु कर देती हैं, ये देखने के बाद मुनव्वर फारुकी भड़क जाते हैं। वहीं खानजादी को खूब सुनाना शुरु कर देते हैं।

किचन की ड्यूटी पर शुरु हुआ झगड़ा

बिग बाॅस में हर कंटेस्टेंट की लड़ाई और बहस होना काफी मामूली बात है। बिग बाॅस के घर में चौथे दिन भी जमकर लड़ाई और चिल्लाना शुरु हुआ। इस दौरान मुनव्वर फारुकी औऱ खानजादी में खूब बहस शुरु हो गई। जिसकी शुरुआत किचन की ड्यूटी पर हुई थी। खानजादी और सोनिया में किचन की ड्यूटी करने को लेकर बहस शुरु हो जाती है। उसके बाद दोनों खूब चिल्लाते हुए एक दूसरे पर भड़क जाते हैं। तब ही मनारा दोनों को समझाने का प्रयास करती हैं। दोनों के बीच बवाल को देखकर मुनव्वर भी जाकर खानजादी को समझाते हैं । वहीं तब ही वे डांस करना शुरु कर देती हैं। ये देखने के बाद मुनव्वर फारुकी भड़क जाते हैं। वहीं खानजादी को खूब सुनाना शुरु कर देते हैं।

खानजादी पर जोर से चिल्लाते हैं मुनव्वर

मुनव्वर औऱ खानजादी को समझाने के लिए कंटेस्टेंट पहुंच जाते हैं। वहीं उनको मनाने लगते हैं। वे इतना हाइपर हो जाते हैं कि गुस्से में खानजादी को 'चल निकल' बोल देते हैं, दूसरी तरफ खानजादी को बाकी कंटेस्टेंट किसी तरह से मनाकर लेकर जाते हैं।

अंकिता और विक्की भी बाद में भिड़ गए

झगड़ा खत्म होने के बाद बिग बाॅस के सबसे फेमस कपल विक्की और अंकिता भिड़ गए। इसके बाद विक्की औऱ अंकिता में बहस हो जाती हैं, थोड़ी देर के बाद दोनों शांत हो जाते हैं, वहीं दोनों के बीच बहस भी खत्म हो जाती है।

Related Stories

No stories found.