Renjusha Menon Death: मलयालम एक्ट्रेस ने खुदकुशी की, आर्थिक तंगी झेल रही थी रेन्जुशा मेनन

Renjusha Menon:साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखी करने वाली खबर आई है। फेमस मलयालम फिल्म और टीवी सीरियल एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन ने आत्महत्या कर ली है।
Renjusha Menon
Renjusha Menon Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखी करने वाली खबर आई है। फेमस मलयालम फिल्म और टीवी सीरियल एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन ने आत्महत्या कर ली है। आज तिरुवनंतपुरम में एक्ट्रेस ने किराए के अपार्टमेंट में आत्मघाती कदम उठाया। एक्ट्रेस का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं।

दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार वालों ने तोड़ा

बताया जा रहा कि जिस मकान में एक्ट्रेस का शव मिला वहां वो अपने परिवार के साथ रहती थीं। एक्ट्रेस की उम्र 35 साल थी। परिवार के लोगों के मुताबिक आज सुबह कमरा काफी देर तक बंद था। खटखटाने पर भी एक्ट्रेस ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिवार वालों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे से लटकी हुई मिलीं।

कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था

रेन्जुशा मेनन ने कई टीवी चैनलों के कई सीरियल में एक्टिंग की थी। उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। रेन्जुशा मेनन मूल रूप से कोची की रहने वाली थीं। उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में बतौर एंकर कदम रखा था। इसके बाद टीवी शो स्त्री में काम किया। उन्होंने 20 टीवी शो में अब तक काम किया था।

Related Stories

No stories found.