Guntur Karam के लिए महेश बाबू ने पी बीड़ी तो होने लगा था माइग्रेन, फिर ऐसे पूरा किया शूट

हाल ही में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' रिलीज हुई है। वह इस फिल्म से ज्यादा इस वक्त अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में है। चलिए जानते हैं, उन्होंने उस इंटरव्यू में क्या कहा...
South Superstar : महेश बाबू
South Superstar : महेश बाबू google

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी फ़िल्म 'गुंटूर कारम' को लेकर एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही रिलीज़ हुई इस फिल्म से महेश बाबू को उनके फैंस से उन्हे काफ़ी तारीफें और प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। बीते दिनों महेश बाबू ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें क्या-क्या तकलीफें उठानी पड़ी।

आयुर्वेदिक बीड़ी से पूरी की फिल्म की शूटिंग

महेश बाबू ने बताया कि वो न स्मोक करते हैं और नही स्मोकिंग को प्रमोट करते हैं। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार बीड़ी पीता है। शूटिंग की शुरुआत में फिल्म मेकर्स ने महेश बाबू को असली बीड़ी लाकर दी थी, जिसका इस्तेमाल करने से महेश बाबू को माइग्रेन होने लगा था। इस बारे में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को बताया, जिसके बाद उन्होंने रिसर्च की और असली बीड़ी को आयुर्वेदिक बीड़ी से रिप्लेस कर दिया था। महेश बाबू ने बताया 'यह एक आयुर्वेदिक बीड़ी थी जो लॉन्ग की पत्तियों से बनी थी।'

फिल्म ' गुंटूर कारम ' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई -

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'गुंटूर कारम’ ने पहले दिन 82.08 करोड़ की कमाई कि, दूसरे दिन 24.59 करोड़ कि कमाई, तीसरे दिन 22.36 करोड़ कि कमाई और चौथे दिन 21.14 करोड़ कि कमाई कि है। मतलब अगर इन चार दिन कि कमाई को एकसाथ मिलाया जाए तो लगभग 150.17 करोड़ कमाई अभी तक महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ कर चुकी है। इस फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। अब अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 200 करोड़ जल्द ही पार कर लेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in