Maaveeran: फिल्म ने रिलीज के साथ पर्दे पर मचाया तहलका, शिवकार्तिकेयन ने की दमदार एक्टिंग

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जाने-माने फिल्म डायरेक्टर मैडोना अश्विन इन दिनों अपनी मचअवेटे फिल्म माविरन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। माविरन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
Maaveeran
MaaveeranSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जाने-माने फिल्म डायरेक्टर मैडोना अश्विन इन दिनों अपनी मचअवेटे फिल्म माविरन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। माविरन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म राजनीति पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

Maaveeran
MaaveeranSocial Media

ये है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन एक तमिल अखबार के कार्टूनिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच परिस्थितियां उसे एक भ्रष्ट राजनेता से मुकाबला करने के लिए मजबूर करती हैं। इस फिल्म में अभिनेता माइस्किन एक राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि निर्देशक अश्विन की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म की तरह ही दिलचस्प और गंभीर विषयों पर आधारित है। फिल्म का एक नाटकीय कॉमेडी पर आधारित है। ये फिल्म संस्पेस, थ्रीलर और रोमांच से भरपूर है।

Maaveeran
MaaveeranSocial Media

फिल्म ने रिलीज के साथ ही मचाया धमाल

मशहूर तमिल एक्ट्रेस सरिता इस फिल्म से पर्दे पर वापसी कर रही है। लगभग 10 सालों बाद वो वापस पर्दे पर दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया है और वो फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। एक्ट्रेस फिल्म में शिवा की मां का किरदार निभा रही हैं।

Maaveeran
MaaveeranSocial Media

इस फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है

फिल्म के निर्देशक शंकर की बेटी अदिति शंकर भी एक अखबार संपादक की भूमिका में नजर आ रही है। इस फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म में योगी बाबू, सुनील और मोनिशा ब्लेसी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। माविरन 14 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.