Kuch Kuch Hota Hai की स्क्रीनिंग में नजर आए शाहरुख खान, फिल्म ने 25 साल होने पर दोबारा जीता फैंस का दिल

कुछ कुछ होता है की स्क्रीनिंग हुई जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जोहर जैसे स्टार्स नजर आए थे। वहीं फैंस उनको देखते ही खूब एक्साइटेड लग रहे थे।
KKHH 25 year celebration
KKHH 25 year celebrationsocial media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | शाहरुख खान की फिल्म "कुछ कुछ होता है" हाल ही में 25 साल पूरे होने की ख़ुशी को धूमधाम से मनाया। फिल्म की स्टारकास्ट इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर करन जोहर के साथ शाहरुख खान, रानी मुखर्जी नजर आए। 1998 में आई इस फिल्म को दोबारा से रिलीज किया गया, करन जोहर द्वारा निर्देशित ये फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। इस फिल्म में प्यार और दोस्ती की कहानी साफ नजर आती है। फिल्म की रिलीज़ को लेकर करन जोहर, रानी मुखर्जी औऱ शाहरुख खान एक थिएटर में नजर आए,जिसे देख फैंस काफी एक्ससिटेड थे।

रानी मुखर्जी को सपोर्ट करते नजर आए शाहरुख खान

स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख खान रानी मुखर्जी के साड़ी का पल्लू संभालते नजर आ रहे थे। शाहरुख और रानी ने करण को 25 साल पूरे होने को लेकर जमकर बधाई दी गई। शाहरुख खान ने फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान काजोल को याद किया। उन्होंने फिल्म सलमान खान के हिस्सा बनने पर भी धन्यवाद दिया। उन्होंने फैंस को भरपूर सपोर्ट के लिए थैंक्स किया।

धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। करन जौहर, शाहरुख और रानी थिएटर में शानदार पोज देते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद फैंस ने भी इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है। फैंस को ये वीडियो पर काफी अच्छा लगा था।

Related Stories

No stories found.