Kareena Kapoor बॉडी फैट को लेकर ट्रोल, यूजर्स बोले "बेगम को बबलगम बना दिया...इससे छोटी तो करिश्मा लगती है"

Kareena Kapoor Troll: करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं। इनके रूटीन में योगा और वर्कआउट शामिल हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने योग और वर्कआउट की झलकियां शेयर करती रहती हैं।
करीना कपूर, जिनकी इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा।
करीना कपूर, जिनकी इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं। इनके रूटीन में योगा और वर्कआउट शामिल हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने योग और वर्कआउट की झलकियां शेयर करती रहती हैं। अब करीना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिस कारण उन्हें नेटिजंस ट्रोल कर रहे हैं।

अपर एल्बो पर काफी फैट दिख रहा

करीना दूसरे बेटे के जन्म के बाद वेट लूज करने की हड़बड़ी में नहीं दिखाईं। वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस प्रिंटेड साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं। करीना ने लुक को स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पूरा किया है। इस दौरान उनके अपर एल्बो पर काफी फैट दिख रहा है, जिस कारण नेटिजंस ट्रोल कर रहे हैं।

'समय से पहले बूढ़ापा आ गया'

यूजर ने लिखा-बेगम को बबलगम बना दिया। एक यूजर ने कमेंट किया-करिश्मा अब भी तुमसे छोटी लगती है। एक ने लिखा-टाइस से पहले बुढ़ापा आ गया इसको तो। पूरा कमेंट सेक्शन ऐसे ही कमेंट से पटा है। बता दें करीना ने कभी ट्रोलर की परवार नहीं की। वह बेहद रॉयल अंदाज में इग्नोर करती हैं। हाल में करीना ने पटौदी पैलेस में बेहद शानदार अंदाज में परिवार और करीबियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

प्रमोशन में बिजी हैं बेबो

इन दिनों करीना आगामी नेटफ्लिक्स ड्रामा जाने जान के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान बीती रात करीना ने फ्लोरल सब्यसाची साड़ी में अपने लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी। बेबो प्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी थी। मिंट ग्रीन शेड में सब्यसाची शिफॉन साड़ी में ब्लश पिंक, पीच और हल्के हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट साड़ी में गोल्डन जरी बॉर्डर का वर्क था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.