
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क।
गुरुवार की रात अभिनेत्री कंगना रनौत बिग बॉस 17 के सेट पर नजर आई अभिनेत्री कंगना लाइट ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आई। कंगना ने पैप्स से बातचीत करते हुए उनको अपनी आने वाली फिल्म तेजस की रिलीज डेट याद दिलाई।
कंगना ने पैप्स से क्या कहा ??
अभिनेत्री ने पैप्स के साथ फोटो खींचने के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की रिलीज डेट याद दिलाते हुए अपनी फिल्म के डायलॉग के साथ कहा , " छेड़ोगे तो,छोड़ेंगे नहीं " यह डायलॉग पैपराजी से कहती नजर आई.