Raveena HBD: रवीना टंडन को पहली फिल्म मिलना बेहद दिलचस्प, पाक फौजी इतने दीवाने थे कि भारत से कर दी थी ये मांग

Raveena Tandon First Film:एक्ट्रेस रवीना टंडन आज जन्मदिन मना रही हैं। 90 की दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इनके फिल्मी कॅरियर की शुरुआत भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
एक्ट्रेस रवीना टंडन।
एक्ट्रेस रवीना टंडन।officialraveenatandon

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्ट्रेस रवीना टंडन आज जन्मदिन मना रही हैं। 90 की दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इनके फिल्मी कॅरियर की शुरुआत भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कॉलेज टाइम में रवीना रेस्टोरेंट में फ्रेंडस के साथ पिज्जा खा रही थीं। वहीं विवेक वासवानी और अनंत बलानी भी बैठे थे। दोनों सलमान खान की फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे। इस बीच अनंत की नजर रवीना पर पड़ी और फिर वो रवीना से विवेक को बात करने के लिए कहते हैं। विवेक रवीना को नहीं पहचानते थे, लेकिन वह उन्हें पहचान गई थीं, क्योंकि उनके भाई के दोस्त थे। बस यूं ही उनको उनकी पहली फिल्म मिल गई थी।

भारतीय फौजियों का शव देने के लिए पाक ने मांगा था रवीना को

टिप-टिप बरसा पानी... जैसे गानों से फिल्मों में अपना नाम कमाने वाली रवीना टंडन पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बहुत लोकप्रिय थीं। पाकिस्तान के फौजियों ने भारतीय जवानों के शव के बदले रवीना टंडन की मांग कर दी थी। दरअसल, यह किस्सा 1999 के कारगिल युद्ध का है। युद्ध में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के फौजियों से शवों की मांग की तो उनसे जवाब मिला था कि रवीन टंडन और माधुरी दीक्षित को हमारे पास भेज दो, हम शव दे देंगे।

रवीना ने पत्थर के फूल से किया था डेब्यू

रवीना टंडन ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से की थी। फिल्म में हीरो सलमान खान थे। पहली फिल्म से रवीना दर्शकों के दिलों पर छा गईं थीं। इसके बाद 1994 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म मोहरा में काम किया। फिल्म का गाना टिप-टिप बरसा पानी आज भी लोगों की जुबान पर है। इसके बाद रवीना ने ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘दुल्हे राजा’ जैसी कई फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.