Big Boss 17: अपने बॉयफ्रेंड समर्थ को घर में देख ईशा हुई हैरान, अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल

Bigg Boss 17: बिग बाॅस में वाइल्ड कार्ड एंट्री में समर्थ जुरैल घर के नए सदस्य होंगे। वे ईशा मालवीय के करेंट बाॅयफ्रेंड हैं जिसका खुलासा बिग बाॅस ने उस दौरान किया था ।
समर्थ जुरैल की बिग बाॅश में एंट्री
समर्थ जुरैल की बिग बाॅश में एंट्री web

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | सलमान खान के शो बिग बाॅस में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते वीकेंड वाॅर घर वालों में किसी एक को जाना होगा। वहीं दूसरी तरफ कयास लगाया जा रहा है कि ईशा मालवीय के बायफ्रेंड समर्थ जुरैल की एंट्री होनी है। ईशा मालवीय और अभिषेक को लेकर शो में पहले से खूब चर्चा हो रही थी। अभिषेक को ईशा पहले ही डेट कर चुकी हैं, जिसका खुलासा पहले ही दिन हो गया था। प्रोमो शॉर्ट्स के मुताबिक ईशा के बाॅयफ्रेंड समर्थ जुरैल की वाइल्ड एंट्री होने के बाद घर में हर कोई हैरान है,वहीं अभिषेक कुमार समर्थ को देखकर खूब रोने लगे।

लव स्टोरी में आया ट्विस्ट

ईशा मालवीय औऱ अभिषेक कुमार दोनों ही एक दूसरे से दोस्ती कर काफी खुश थे। लेकिन समर्थ की एंट्री होने के बाद इस लव स्टोरी में अलग ही तड़का लग गया है। ईशा भी समर्थ को देखने के बाद एकदम हैरान हो चुकी हैं। प्रोमो के अनुसार बिग बाॅस में समर्थ जुरैल एंट्री कर रहे हैं। इसके बाद ईशा ये मोमेंट देखकर कुछ समझ नहीं पाती। ईशा के बाॅयफ्रेंड की एंट्री पर बिग बाॅस स्वागत करते है, ये देखते ही अभिषेक भी हैरान हो जाते हैं।

वीकेंड वार में होगा एलिमिनेशन

सलमान खान वीकेंड वार के एपिसोड में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम की घोषणा करने वाले है। इस हफ्ते 6 लोग नाॅमिनेट हुए थे, शनिवार को इनकी किस्मत का फैसला होगा। माना जा रहा है कि इस बार सोनिया बंसल घर से एलिमिनेट हो सकती हैं।

Related Stories

No stories found.