
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| टाइगर श्राॅफ की गणपत कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। वहीं बाॅक्स ऑफिस पर पहल दिन कुछ खास कलेक्शन नहीं हुआ है। टाइगर और कृति सेनन की जोड़ी बड़े पर्दे पर जादू नहीं दिखा सकी। वहीं रिलीज के पहले फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड लग रहे थे। लेकिन रिलीज होते ही इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है, जबकि टाइगर की मूवी का क्रेज रिलीज के पहले काफी चर्चा में बना हुआ था।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का हर किसी को काफी बेसब्री के साथ इंतजार रहा। लेकिन ये मूवी ने कुछ खास जादू नहीं किया। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म टाइगर ने केवल 4 करोड़ के आसपास बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद लगाई जा रही थी। वहीं एडवांस बुकिंग में भी मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।गणपत मूवी में अमिताभ बच्चन का किरदार शानदार रहा है। इसमें उनका लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।