
नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रीलीज हुआ फुकरे का तीसरा पार्ट , जिसकी ओपनिंग की शुरुवात , फर्स्ट डे कलेक्शन और तो और फिल्म फुकरे और फुकरे के पार्ट 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी इन सभी के सवालों का जवाब ढूंढ रहे दर्शकों की टेंशन को खत्म करने और उनके मन में चल रहे सभी सवालों के जवाब आज की इस रिपोर्ट में मिलने वाले हैं , तो चलिए जानते हैं की आखिर बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 की कमाई कितनी रही , आंकड़ों की माने तो फुकरे 3 ने पहले दिन 8.50 करोड़ की ओपनिंग भारत में की , जब की उसी दिन रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की " द वैक्सीन वॉर " की कमाई से कई ज्यादा रही , देखने वाली बात तो ये है की इस वीकेंड पर कौन सी फिल्म किसके आगे निकलने वाली है.
पहले दिन फिल्म की ऑल ओवर कमाई -
डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फिल्म फुकरे 3 , 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन अच्छी कमाई की है फुकरे के फैंस ने फुकरे के सभी भागों पर इतना प्यार लुटाया जिसके कारण फुकरे 3 सफलता के साथ रीलिज हो पाया इस बार भी फैंस ने निराश न करते हुए पहले दिन पूरे भारत में 8.50 करोड़ की कमाई की , जब की फुकरे और फुकरे 2 को पीछे छोड़ते हुए फुकरे 3 आगे निकल आई है, फुकरे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई 2.62 करोड़ की थी और फुकरे 2 ने 8.10 करोड़ के साथ खाता खोला था इन सबसे ज्यादा की शुरुवात फुकरे 3 ने कर दिया , अब तो साफ हो गया है की आप के मन में जो सवाल उठ रहे थे , वो सवालों के जवाब इस खबर ने बिलकुल साफ कर दिए हैं.