
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) आज रिलीज हो गई है। अक्षय के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 'मिशन रानीगंज' के रिलीज होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। दर्शक अक्षय की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि अक्षय और फिल्म मेकर्स के लिए बुरी खबर भी है। फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्म के कलेक्शन पर फर्क पड़ेगा।
'मिशन रानीगंज' के अलावा ये फिल्में लीक हुईं
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मिशन रानीगंज' रिलीज होते ऑनलाइन लीक हुई है। फिल्म कई वेबसाइट से एचडी प्रिंट में डाउनलोड हो रही है। बता दें 'मिशन रानीगंज' से पहले 'चंद्रमुखी 2', 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन' वॉर समेत कई फिल्म इन वेबसाइट पर लीक हो चुकी है। फिल्मों के लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ रहा है।
पश्चिम बंगाल की कोयला खदान में फंसे लोगों की जान बचाए थे जसवंत सिंह गिल
अक्षय की यह फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर आधारित है। जसवंत सिंह गिल ने 1989 में पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में बाढ़ का पानी भरने पर 65 मजदूरों की जान बचाई थी। जसवंत सिंह गिल का 2019 में निधन हुआ था। अक्षय फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, वेलकम 3, हेरा फेरी 3, स्काई फोर्स, हाउसफुल 5, सोरारई पोटरु में नजर आएंगे। वह 'मिशन रानीगंज' से पहले फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए थे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in