
नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। धनुष की आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में धनुष राउडी लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म ''कैप्टन मिलर'' के टीजर में धनुष एक्शन करते नजर आ रहे हैं। कैप्टन मिलर ब्रिटिश सेना की नज़र में एक अपराधी है।
फिल्म 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी
फिल्म ''कैप्टन मिलर'' का निर्देशन अरुण माथेश्वरन ने किया है। इससे पहले उन्होंने ''रॉकी'' और ''सानी कयादम'' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। यह फिल्म 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म ''कैप्टन मिलर'' में धनुष के साथ-साथ सुदीप किशन, नासिर, एलंगो कुमारवेल, एडवर्ड सोनेनब्लिक, विजी चंद्रशेखर, निवेदिता सतीश, जॉन कॉकैने, विनोथ किशन, बाला सरवनन, सुमेश मूर भी हैं।
धनुष ने फिल्म ''कैप्टन मिलर'' से अपने लुक की तस्वीर शेयर की
कुछ दिन पहले धनुष ने फिल्म ''कैप्टन मिलर'' से अपने लुक की तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो पर नेटिज़ेंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी। ''कैप्टन मिलर'' के साथ-साथ दर्शकों को धनुष की आने वाली फिल्म ''तेरे इश्क में'' का भी बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिनों पहले धनुष ने इस फिल्म का एक खास वीडियो भी शेयर किया था। फिल्म ''तेरे इश्क में'' को डायरेक्टर आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।
धनुष की आने वाली फिल्में
धनुष ने हॉलीवुड फिल्म द ग्रे-मैन में भी काम किया। धनुष कुछ दिनों पहले फिल्म ''वाथी'' लेकर दर्शकों के सामने आए थे। अब उनके फैंस धनुष की आने वाली फिल्मों ''कैप्टन मिलर'' और ''तेरे इश्क में'' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in