
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हाल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी की पांचवीं सालगिरह बेल्जियम में सेलिब्रेट किया। 14 नवंबर को उनकी शादी के पांच साल पूरे हो गए। वहीं, अब दीपिका पादुकोण का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उनके पास्ट रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा-वे गलती मानने से डरती नहीं हैं।
मैं खुद को एक्सप्रेस करने के बारे में दो बार नहीं सोचती
वोक को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कॉफी विद करण 8 में किए रिलेशनशिप खुलासों के बाद ट्रोल किए जाने पर कहा-'जब मैं किसी चीज के बारे में सच में मजबूती से या जुनून से महसूस करती हूं तो मैं खुद को एक्सप्रेस करने के बारे में दो बार नहीं सोचती। मैं ऐसी इंसान बन गई हूं, जहां मैं सच बोलने या गलतियां मानने से डरती नहीं हूं।
कॉफी विद करण में दिया था विवादित बयान
दीपिका ने कहा-'मैं सॉरी कहने से नहीं डरती। मुझे रूम में इकलौता ऐसा इंसान होने में कोई इशू नहीं है, जिसका नजरिया अलग है। बता दें कॉफी विद करण 8 के पहले एपिसोड में दीपिका और रणवीर ने शिरकत किया था। एक्ट्रेस ने ओपेन रिलेशनशिप पर बात की थी। उन्होंने कहा था-वे कुछ टाइम के लिए सिंगल रहना चाहती थीं। वे किसी कमिंटमेंट में नहीं पड़ना चाहती थीं। वे और रणवीर एक-दूसरे से कहीं-न-कहीं कमिटेड थे, लेकिन ने फिर भी किसी दूसरे से मिलने के लिए आजाद थीं। दीपिका के इस स्टेटमेंट को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था, जिस पर उन्होंने राय दे दी है।
सिंघम अगेन में दिखेगी ये जोड़ी
दीपिका और रणवीर'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे। 'सिंघम अगेन' के साथ रणवीर फिर संग्राम 'सिम्बा' भालेराव का किरदार निभाएंगे। दीपिका 'लेडी सिंघम' उर्फ शक्ति शेट्टी का रोल प्ले करेंगीं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in