
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई दिग्गज सितारें शिरकत रह रहे है। कान फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्में दिखाई जा रही हैं। रेड कार्पेट पर चलने वाले सेलेब्रिटीज के अलग-अलग अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
सारा देसी अंदाज में भारतीय संस्कृति को रिप्रेजेंट कर रही
सारा अली ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इस दौरान सारा देसी अंदाज में भारतीय संस्कृति को रिप्रेजेंट करते नजर आई। सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को इस साल की पहली रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए चुना गया है। इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड नजर आ रही थीं। सारा अली खान ने अपने कान में डेब्यू के लिए कैजुअल इंडियन आउटफिट चुना है।
सारा का ये अंदाज उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा
सारा का ये अंदाज उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। विदेश में होने के बावजूद भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देने के लिए फैंस सारा की तारीफ कर रहे हैं। सारा ने अपने फेस्टिवल डेब्यू के लिए स्पेशल इंडियन लुक चुनकर सभी को चौंका दिया। इस दौरान सारा ने लाइट शेड का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
पिंक ड्रेस में वो डॉल की तरह लग रहीं
दूसरी तरफ उर्वशी ने पिंक गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा है। पिंक ड्रेस में वो डॉल की तरह लग रही थीं, लेकिन उनके नेकलेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उर्वशी ने छिपकली वाली नेकलेस पहन सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हांलाकि इसको लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in