
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | टीवी के जाने माने रियलिटी शो बिग बाॅस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं शो की शुरुआत से ही काफी लड़ाई होना शुरु हो गई थी। सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से छोटी छोटी बात पर भी बहस करते हुए नजर आते है। वहीं सलमान खान ने शो में शुरुआत से ही खूब फाइट देखने को मिल रही है। इस दौरान जनता भी शो को खूब इंजाॅय कर रही है। वहीं इस बीच एकता कपूर ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की है। जिसमें उनकी पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रही है।
अभी की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी के साथ वायरल होना शुरु हो गया है। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर दो फेवरेट कंटेस्टेंट क नाम दिया है। उन्होंने दोनों को सपोर्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ा है। वहीं ये भी समझ नहीं आ रहा है कि वे पोस्ट की मदद से किसको फेवर करती हुई दिख रही हैं।
एकता कपूर ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि सबसे ज्यादा प्रोफेशनल एक्टर जिनके साथ "मैं काम कर चुकी हूं, सबसे बेहतरीन लीड्स में से एक मानी जा रही है। उम्मीद है कि तुम्हारी जीत हो! देर से शुभकानाओं के लिए माफ करना। इस पोस्ट में उन्होंने अंकिता और विक्की जैन को टैग करने के बाद सपोर्ट किया है।" वहीं एकता की पोस्ट को अंकित के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्ट के बाद ये भी मालूम हो गया है कि अंकिता इस बार की पाॅपुलर और जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीं उनके सपोर्ट करने के लिए बाहर कई सेलेब्रिटी भी मौजूद हैं।
अंकिता को अभी की बात करें तो काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले उन्होंने टीवी एक्ट्रेस को लेकर कुछ बोला था जिसके बाद टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने उनको टारगेट किया था। वहीं उन्होंने इस मुद्दे को लेकर एक वीडिया शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका प्यार केवल दिखावा है।
अंकिता ने मनारा को बच्ची बोल दिया। जिसके बाद वे खूब भड़क जाती हैं। मनारा की बातें सुनकर अंकिता उनसे माफी मांग लेती हैं। इसके बाद रिंकू और खानज़ादी मनारा को समझाती हैं कि अंकिता यहां गलत नहीं थीं क्योंकि उन्होंने गलत इंटेंशन से उन्होंने ऐसा नही कहा था। उनको कोई गलत इंटेंशन नहीं था।