नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। बिग बॉस ओटीटी 2 ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। ऐसी अफवाह आ रही थीं कि आशिका भाटिया को शो से बाहर कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह दो प्रतियोगियों फलक नाज और जद हदीद को शो से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर के कमेंट की बौछार आ गई है।
एल्विश यादव और जिया शंकर को नॉमिनेट किया गया
इस सप्ताह दो लोगों को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जिसमें फलक नाज और जद हदीद को शो से बाहर कर दिया गया है। वहीं नॉमिनेशन के लिए आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, एल्विश यादव और जिया शंकर को नामांकित किया गया था, लेकिन फलक और जद हदीद को घऱ से बाहर से बेघर कर दिया गया है। हांलाकि अभी जद के नाम को लेकर संशय बना हुआ है।
फलक नाज हुई बिग बॉस के घर से बाहर
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि जद हदीद और फलक नाज बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर हो गई हैं। इसको लेकर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है कि आखिरकार बिग बॉस के घर से अच्छी खबर है औऱ अपने घर में सांपों का झुंड बर्दाश्त नहीं कर सकता। एक अन्य यूजर ने लिखा हैं कि 'बहुत खुश हूं। तीसरे यूजर ने इसे कर्म बताया।
शो अगले दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया
बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक जज के तौर पर नजर आए थे और इस दौरान कोई इविक्शन नहीं हुआ था। वहीं इस दौरान दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, लेकिन इस बार दो सदस्य को घर से बाहर निकाला गया है। जिससे सभी हैरान नजर आ रहे है। ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान का शो अगले दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। फिनाले अगस्त के दूसरे हफ्ते में होगा।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in