Big Boss OTT 2: 2 हफ्तों के लिए बढ़ा शो,फलक नाज और जद हदीद हुए शो से बाहर

बिग बॉस ओटीटी 2 ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। ऐसी अफवाह आ रही थीं कि आशिका भाटिया को शो से बाहर कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह दो प्रतियोगियों फलक नाज और जद हदीद को शो से बाहर कर दिया गया।
Big Boss OTT 2
Big Boss OTT 2@Instagram

नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। बिग बॉस ओटीटी 2 ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। ऐसी अफवाह आ रही थीं कि आशिका भाटिया को शो से बाहर कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह दो प्रतियोगियों फलक नाज और जद हदीद को शो से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर के कमेंट की बौछार आ गई है।

Big Boss OTT 2
Big Boss OTT 2@Instagram

एल्विश यादव और जिया शंकर को नॉमिनेट किया गया

इस सप्ताह दो लोगों को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जिसमें फलक नाज और जद हदीद को शो से बाहर कर दिया गया है। वहीं नॉमिनेशन के लिए आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, एल्विश यादव और जिया शंकर को नामांकित किया गया था, लेकिन फलक और जद हदीद को घऱ से बाहर से बेघर कर दिया गया है। हांलाकि अभी जद के नाम को लेकर संशय बना हुआ है।

Big Boss OTT 2
Big Boss OTT 2@Instagram

फलक नाज हुई बिग बॉस के घर से बाहर

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि जद हदीद और फलक नाज बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर हो गई हैं। इसको लेकर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है कि आखिरकार बिग बॉस के घर से अच्छी खबर है औऱ अपने घर में सांपों का झुंड बर्दाश्त नहीं कर सकता। एक अन्य यूजर ने लिखा हैं कि 'बहुत खुश हूं। तीसरे यूजर ने इसे कर्म बताया।

Big Boss OTT 2
Big Boss OTT 2@Instagram

शो अगले दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया

बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक जज के तौर पर नजर आए थे और इस दौरान कोई इविक्शन नहीं हुआ था। वहीं इस दौरान दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, लेकिन इस बार दो सदस्य को घर से बाहर निकाला गया है। जिससे सभी हैरान नजर आ रहे है। ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान का शो अगले दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। फिनाले अगस्त के दूसरे हफ्ते में होगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.