नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरूआत के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस शो में एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। पूजा भट्ट और जिया शंकर के बीच जंग छिड़ जाती है। ये तब होता है जब अविनाश और पूजा बैठकर बात कर रहे होते हैं। इस दौरान पूजा जिया को चिढ़ा देती है। इसके बाद दोनों में जंग छिड़ जाती है।
पूजा और जिया में हुई तीखी नोक-झोंक
बिग बॉस में दिखाया गया है कि पूजा, जिया और अविनाश के बीच झगड़े हो जाते है। इस बीच पूजा जिया को धोखेबाज कहती है। इसी बीच जिया सीधे पूजा से बात करती है और दोनों के बीच तीखी बहस हो जाती है।
पूजा भट्ट को आया गुस्सा
पूजा ने जिया को धोखेबाज महिला कहा, इस पर जिया अपना आपा खोते हुए फिल्म निर्माता और पूजा के पिता महेश भट्ट को उल्टा सीधा बोलते हुए नजर आती है। इस पर पूजा जिया को डाटते हुए नजर आती है। वहीं मनीषा रानी पूजा भट्ट से एल्विश के लिए अपना वोट बदलने के लिए कहती है। जिस पर जिया कहती हैं कि वो ऐसा कैसे कर सकती है इस पर पूजा कहती हैं जैसे आप अपनी कप्तानी कर सकती है।
जिया शंकर के दो चेहरे
पूजा भट्ट ने कहा कि उन्हें लगता हैं कि जिया शंकर के दो चेहरे है। जो जरूरत और सुविधा के हिसाब से बदल जाते हैं। उनके और पूजा के बीच असहमति के बाद जिया ने अविनाश को बताया कि पूजा उनके पास क्यों आई थीं। वहीं जिया अविनाश से कहती हैं कि पूजा मेरे करियर और परिवार के बारे में निजी टिप्पणियां क्यों करती हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in