HBD: Ashutosh Rana को 'दुश्मन' ने बनाया स्टार, लज्जा शंकर पांडे का किरदार देख असल में लोग विलेन समझने लगे थे

Ashutosh Rana Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे विलेन रहे, जिनका सुनते दर्शकों के रोंगटे खड़े होते हों। शरीरा थर्राए और रूह कांपने लगे।
आशुतोष राणा।
आशुतोष राणा। @ranaashutosh10 एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे विलेन रहे, जिनका सुनते दर्शकों के रोंगटे खड़े होते हों। शरीरा थर्राए और रूह कांपने लगे। ऐसे एक्टर जिनकी पर्दे पर जबर्दस्त एक्टिंग देखने के बाद लोग उनको असल जिंदगी में भी विलेन समझने लगते हैं। ऐसे एक्टर आशुतोष राणा हैं। इनकी अदाकारी भूली नहीं जा सकती है। लज्जा शंकर पांडे जैसे किरदार से कंपकंपी पैदा करने वाले आशुतोष राणा का आज जन्मदिन है।

भड़क गए थे महेश भट्ट

आशुतोष राणा एनएसडी (NSD) से पासआउट हैं। आशुतोष ने गुरु का आदेश मानकर फिल्म लाइन में आने का फैसला किया। उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई। यहां उन्हें निराशा हाथ लगी। वह फिल्ममेकर से मिले तो उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर उनके पांव छूए, लेकिन ये बात उन्हें नागवार गुजरी। ऐसे में वह भड़क उठे और एक्टर को अंदर एंट्री देने की वजह से वहां मौजूद लोगों पर गुस्सा हो गए। दरअसल, कोई उनके पैर छूए, ये भट्ट जी को पसंद नहीं था। महेश भट्ट का यह व्यवहार आशुतोष राणा के मनोबल में रत्ती भर भी कमी न लाया। वह जब भी महेश भट्ट से मिलते तो तुरंत पांव छू लेते, क्योंकि यह संस्कार में था।

इस फिल्म से मिली पहचान

आशुतोष ने टीवी शो स्वाभिमान से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिर ‘फर्ज’, ‘साजिश’, ‘वारिस’ जैसे कई टीवी सीरियल में काम किए। इसके बाद सिनेमाई कॅरियर की शुरुआत फिल्म से दुश्मन की। कहा जाता है कि आशुतोष राणा वो एक्टर हैं, जिन्हें दोस्त ने नहीं दुश्मन ने पहचान दिलवाई।

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से की शादी

आशुतोष राणा की पत्नी मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हैं। इनकी शादी 20 साल पहले हुई थी। डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म के दौरान रेणुका और आशुतोष राणा की मुलाकात हुई थी। उस वक्त वह तलाकशुदा थीं। एक्टर तो उन्हें पहली नजर में दिल दे बैठे थे। फिर कहानी आगे बढ़ी और दोनों ने शादी कर ली।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.