
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) सुर्खियों में हैं। एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया संस्थान को 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने सर्जंस एसोसिएशन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, एआर रहमान का आरोप है कि अपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मेरे नाम और प्रतिष्ठा को बदनाम किया।
पहले एसोसिएशन ने पहले रहमान के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
बात 2018 की है। एआर रहमान (AR Rahman) को सर्जन एसोसिएशन ने अपने सालाना कार्यक्रम में म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए बुलाया था। इसके लिए एडवांस में रहमान को 29.5 लाख रुपए मिले थे। बाद में कॉन्सर्ट रद्द किया गया। जब सर्जन एसोसिएशन ने अपने एडवांस पैसे वापस मांगे तो रहमान की टीम ने उन्हें चेक दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चेक बाउंस हो गया। इसके बाद सर्जन एसोसिएशन ने सिंगर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई और रहमान पर कार्रवाई का अनुरोध किया।
छवि धूमिल करने के लिए शिकायत दर्ज कराई: रहमान
रहमान ने सर्जन एसोसिएशन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट में बताया गया था कि वार्षिक कार्यक्रम रद्द होता है तो इस स्थिति में एडवांस दी गई रकम वापस नहीं की जाएगी। रहमान ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन ने सिंगर की छवि को धूमिल करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। अगर, सर्जन एसोसिएशन ने 15 दिनों में संगीतकार से माफी नहीं मांगी तो उनसे 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा जाएगा। बता दें एआर रहमान के कॉन्सर्ट में अक्सर बवाल होता है।
पिछले महीने भी रहमान के इवेंट में हुआ था बवाल
बीते महीने चेन्नई में एक इवेंट के दौरान एआर रहमान सुर्खियों में आए थे। इवेंट में आयोजकों ने सही इंतजाम नहीं किए थे। जिन लोगों ने इवेंट के टिकट खरीदे थे, वह भी भीड़ के कारण अंदर नहीं पहुंचे थे। वहीं, जो लोग अंदर थे, उन्होंने दम घुटने की शिकायत की थी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:-www.raftaar.in