
नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। साल 2022 व साल 2023 रणबीर कपूर के लिए काफी अच्छा रहा है, रणबीर कपूर ने साल के शुरुआत में ही ब्रह्मास्त्र और तू झूठी मैं मक्कार, जैसी दो सुपरहिट फिल्म दी थी। रणबीर की ये दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया, रणबीर कपूर को हमेशा से फिल्मों में चॉकलेट बॉय के लुक में देखा गया है। लेकिन ' एनिमल ' फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में रणबीर कपूर का गेटअप चॉकलेट बॉय से सीधा राउडी बॉय पर आ गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ सिनेमा की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में अपने अभिनय और खुबसूरती से फैंस का दिल लूटती दिखाई देंगी , फिल्म के टीजर रिलीज होने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है, बताया जा रहा है की फिल्म का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे के दिन रिलीज होगा, डायरेक्टर रेड्डी वांगा ने जब इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया, तो दर्शकों ने ऐसा रिव्यू दिया, जिसे पढ़कर आप भी दंग हो जाएंगे।
रणबीर कपूर का राउडी वाला लुक कुछ ऐसा दिख रहा है, जिसमें रणबीर पोस्टर में शूट पहने , आंखो पर चश्मा लगाए , सिगरेट को होंठो के बीच दबाए धुआं निकालते हुए , लंबे लंबे बालों के साथ बड़ी बड़ी दाढ़ी में एक दम विलेन वाले लुक में नजर आ रहे हैं , डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद कपूर की फिल्म ' कबीर सिंह ' में उनका लुक कुछ ऐसा ही कर दिया था।
सोशल मीडिया पर डायरेक्टर रेड्डी वांगा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जब फिल्म के इस पोस्टर को शेयर किया तो पोस्टर को देख कर फैंस तो पहले हैरान हुए पर फिर उस पोस्टर पर कमेंट्स आने शुरू हुए, किसी फैंस ने कहा की रणबीर पूरा डॉन लग रहे हैं आपको डॉन 3 में रणबीर को ही लेना चाहिए था , किसी फैंस ने तो ये तक कह डाला की " मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं , अगर यह फिल्म सिनेमा घरों में नहीं चली तो मैं सिनेमाघरों में फिल्म देखना छोड़ दूंगा ". खबरों के मुताबिक फिल्म का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे के दिन रिलीज होगा।