
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं। इस उम्र भी इनके पास 5 बड़ी फिल्में हैं। इनके जरिए अमिताभ पर 1750 करोड़ का दांव लगा है। अब तक शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और रजनीकांत पर भी इतना बड़ा दांव नहीं लगा है। 81 साल के बिग बी केवल 25% लिवर पर जिंदा हैं। उनका 75% लिवर खराब है। कुली के सेट पर हुए हादसे के बाद डॉक्टर्स क्लिनिकली मरा घोषित कर चुके हैं। अमिताभ की भारत में 50 वर्षों में इतनी फैन-फॉलोइंग है कि उनके अस्पताल पहुंचते मंदिरों में भीड़ बढ़ जाती है। देशभर में हवन होते हैं।
कौन-सी अपकमिंग फिल्में और कितना बजट
अमिताभ बच्चन ने पांच बड़ी फिल्में साइन कर रखी हैं। इनमें फिल्म गणपत इसी साल रिलीज होनी है। इसका बजट 200 करोड़ है। द उमेश क्रॉनिकल। यह फिल्म भी इस साल रिलीज हो सकती है। काल्कि 2898 AD 600 करोड़ की फिल्म है, जो अगले साल रिलीज होगी। थलाइवर 170 अगले साल रिलीज होनी है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है। ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 देव में भी अमिताभ है। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। फिल्म का बजट 450 करोड़ है।
इस उम्र में भी सबसे अधिक फिल्में
81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और फिटनेस के लोग कायल हैं। इनकी उम्र के धर्मेंद्र, जितेंद्र समेत कई एक्टर इंडस्ट्री से लगभग गायब हो चुके हैं, लेकिन अमिताभ अब भी सबसे अधिक फिल्में करते हैं। पिछले साल एक्टर ने फिल्म झुंड, रनवे 24, ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई, गुड बाय में मुख्य किरदार में दिखे थे।
पिछले 13 साल में 52 फिल्मों में काम किया
गुजराती फिल्म फकत महिला माटे में नजर आए। आर. बाल्की की फिल्म चुप में कैमियो किया। प्रभास की फिल्म राधे-श्याम के नैरेटर बने थे। 2010 से अब तक अमिताभ ने कैरेक्टर रोल, लीड रोल और कैमियो समेत 52 फिल्मों में दिखे हैं। इनमें बुड्ढा होगा तेरा बाप, गुलाबो-सिताबो और झुंड जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें अमिताभ लीड रोल में थे।
लोगों ने रंग, आवाज और कद का उड़ाया था मजाक
अमिताभ के लिए यह सब हासिल करना आसान नहीं रहा। अधूरी मोहब्बत से हारकर अमिताभ ने फिल्मों में आना चाहा तो लोगों ने सांवले रंग, भारी आवाज और ऊंचे कद का खूब मजाक उड़ाया। यही तीन चीजों की वजह से आज वह सदी के महानायक हैं।
पिता ने इंकलाब रखा था नाम
11 अक्टूबर 1942 के उस जमाने में मशहूर लेखक हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था। हरिवंश राय ने अमिताभ का नाम इंकलाब रखा। जिसका अर्थ था-क्रांति, बदलाव।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in