
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फिल्म द आर्चीज ऐलान के बाद से सुर्खियों में है। लंबे समय से लोग सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा स्टारर इस फिल्म का इंतजार कर रहे। वहीं, बीते दिनों 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो बेहद शानदार है। ट्रेलर को फैंस का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा। इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी पोस्ट कर अपने नाती अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। बता दें फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर हैं।
तुम यू हीं मशाल लेकर आगे बढ़ते रहो
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर 'द आर्चीज' का ट्रेलर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में नाती को फिल्म के लिए मोटिवेट भी किया। लिखा-'अगस्त्य, मेरा प्यार भरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। तुम यू हीं मशाल लेकर आगे बढ़ते रहो। पोस्ट के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट यानी सुहाना खान, खुशी कपूर वेदंग रैना, मिहिर अहुजा, युवराज मंदा और अदिती सेगल को टैग किया है। वहीं, अमिताभ के पोस्ट पर उनकी नातिन एवं अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा ने रिएक्शन दिया। नव्या ने पोस्ट पर हार्ट और इमोशनल वाला इमोजी शेयर किया है। नव्या ने पोस्ट कर भाई अगस्त्य के लिए चीयर-अप किया है। बीते दिन अगस्त्य के मामा अभिषेक बच्चन भी पोस्ट शेयर भांजे को सपोर्ट किए थे।
7 दिसंबर को ओटीटी पर होगी रिलीज
'द आर्चीज' कॉमिक पर बेस्ड है। फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे स्टार किड्स एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in