बिपरजॉय तूफान के बीच क्यों बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जूही को आ रही बिहार की याद

जूही की एक फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' में एक सीन है जहां वो एक रिपोर्टर की भूमिका में हैं। इस दौरान बिहार के छपरा में बाढ़ के दौरान एक भीषण तूफान आता है।
बिपरजॉय तूफान के बीच क्यों बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जूही को आ रही बिहार की याद

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिपरजॉय (Biparjoy) तूफान गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। लोगों को नुकसान ना हो इसके लिए सरकार हर स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है। लाखों लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं। वहीं बॉलीवुड की दिलकश अदाकाराओं में शुमार जूही चावला को बिपरजॉय की मचती तबाही के बीच बिहार की याद आ रही है। जूही चावला को बिहार के छपरा की याद आने का कारण भी तूफान ही है। हालांकि दोनों ही तूफान की वजह अलग अलग है। एक बिपरजॉय तूफान जो हकीकत है और वहीं दूसरा तूफान जो बिहार के छपरा का है जिसकी याद जूही को आ रही है वह पूरी तरफ फिल्मी है। आइए जानते हैं पूरी बात।

'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी'

जूही की एक फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' में एक सीन है जहां वो एक रिपोर्टर की भूमिका में हैं। इस दौरान बिहार के छपरा में बाढ़ के दौरान एक भीषण तूफान आता है जिसके कारण लोग अपने घर-बार को छोड़ कर बाहर जा रहे हैं। इसी दौरान जूही उन जाते हुए लोगों से बात करती है कि इस भयानक तूफान के बीच वह कैसे जीवन को बचाने के लिए इधर-उधर जा रहे हैं। यह भी बता दें कि इसी दौरान जूही के वीडियो का जब पूरा सीन दिखाया जाता है तो उसमें यह पूरी तरह फिल्मी होता है। लोग ऊपर से पानी डाल रहे थे और पत्ते उड़ा रहे थे इसी बीच जूही लोगों से बात कर रही थीं। दरअसल यह पूरा मामला एक वायरल वीडियो का है जिसके कारण जूही ने यह सीन अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। वायरल वीडियो एक न्यूज चैनल है जिसमें एक रिपोर्टर न्यूज रूम में ही एक छाता लिए हुए हवा में रिपोर्टिंग का नाटक कर रही है। इसको लेकर लोग सोशल पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

बिपरजॉय लगातार कहर बरपा रहा है

बता दें कि जूही चावला के फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' में शाहरूख खान के साथ नजर आ आई हैं। इधर, बिपरजॉय लगातार कहर बरपा रहा है। इसके बीच राहत बचाव का काम जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के कारण जानमाल का नुकसान कम हुआ है। दो लोगों की मौत के साथ ही कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। वहीं किसी बड़ी अनहोनी की सूचना अभी तक नहीं है।

Related Stories

No stories found.