
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार से मशहूर अक्षय कुमार आज 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार असल नाम राजीव भाटिया है। इनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था, लेकिन बचपन से ही पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रहे। वर्तमान में अक्षय इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर हैं। यह हर साल 5-6 फिल्मों में काम करते हैं। एक्शन, कॉमेडी, सीरियस किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। एक्शन से इंडस्ट्री में खत्म रखा था। फिर कॉमेडी में भी सबका दिल जीता। इसके अलावा सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखते हैं।
कुमार गौरव ने दिया अक्षय नाम, सौगंध में मिला लीड रोल
अक्षय कुमार ने अपने कॅरियर में काफी संघर्ष किया है। इन्होंने ट्रेवल एजेंसी में काम किया है। फिर शेफ का काम किया। इसके बाद मार्शल आर्ट्स सीखा और फिर सिखाया। जिंदगी के तमाम संघर्षों के बीच अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में पहला काम 7 सेकंड का मिला था। यह 1987 में आई महेश भट्ट की फिलम आज थी। इसमें अक्षय ने कराटा शिक्षक का किरदार निभाया था। इस फिल्म में राज बब्र, स्मिता पाटिल और कुमार गौरव लीड रोल में थे। फिल्म के दौरान ही कुमार गौरव ने उन्हें अक्षय नाम दिया। इसके बाद 1991 में अक्षय ने फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा था। इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद इन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा। फिल्में फ्लॉप हुईं, लेकिन कभी काम की कमी नहीं हुई।
इन फिल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया
अक्षय ने फिल्म हेरा फेरी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म को शायद ही कोई भूल सकता है। इस फिल्म का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। फिल्म फिर हेरा फेरी, गरम मसाला, मुझसे शादी करोगी, सिंह इज किंग, वेलकम आदि फिल्मों से सबको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया।
देशभक्ति फिल्मों में छोड़ी छाप
अक्षय ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वह आर्मी ज्वाइन करना चाहता था। उन्हें सोल्जर बहुत अच्छे लगते हैं। इस वजह से वह देशभक्ति फिल्में बड़े उत्साह से करते हैं। अक्षय ने अब तक आधा दर्जन से अधिक देशभक्ति फिल्में की हैं। इनमें एयरलिफ्ट, गोल्ड, केसरी, हॉलीडे, सूर्यवंशी शामिल हैं। वहीं, मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू और गोरखा आने वाली है।
टॉयलेट एक प्रेम कथा, पेडमैन से सामाजिक मुद्दे उठाए
अक्षय ने सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्मों में काम किया है। इनमें गब्बर इज बैक, बेबी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पेडमैन, ओएमजी, ओमएजी 2 शामिल हैं।
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की करीब 10 फिल्में आने वाली हैं। इनमें राऊडी राठौर-2, हेराफेरी-3, मैदान, मिशन सिंड्रेला, कैपसूल गिल, सिंघम अगेन, सुरारि पोटरु, बड़े मियां छोटे मियां, गोरखा शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in