
नई दिल्ली, एजंसी। झीलों के शहर उदयपुर में अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां एवं अस्सी के दशक की ख्यात अभिनेत्री अमृता सिंह का जन्मदिन मनाने आई हैं। सारा ने मां अमृता के साथ बैठे हुए लेक पैलेस का फोटो शेयर किया है। अमृता सिंह का गुरुवार को जन्मदिन था। सारा ने अपनी मां के साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो के साथ लिखा- हैप्पीयेस्ट बर्थडे टू माय होल वर्ल्ड। सारा अली खान दो दिन से उदयपुर में हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थानी जायकों से सजी थाली भी पोस्ट की थी। सारा की बीते एक साल में यह तीसरी यात्रा है।
सारा अली की प्ररेणा है उनकी मां
90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह ने साल 1983 में आई फिल्म 'बेताब’' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अमृता सिंह अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। सारा अली खान देखने में बिल्कुल ही अपनी मां की तरह दिखतीं हैं। सारा अपनी मां के अपनी प्ररेणा मानती हैं, और उन्हें हमेशा सपोर्ट करने के लिए उनका धन्यवाद करती हैं।