
रफ्तार डेस्क नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में घर के सारे सदस्य दिवाली इवेंट मना रहे हैं। घर में खूब सारी लड़ाइयां देखने के बाद बिग बॉस में इवेंट ऑर्गेनाइज किया हैं। जिसमें घर के सदस्य एक-एक करके आयेगे। वहीं, उन्हें घर के राशन के लिए टास्क मिला जिसमें उन्हें कार्ड से गेम खेलना था। जिसके दौरान मनारा ने की मुनव्वर की बुराई
कार्ड गेम खेलते हुए पत्तों को बिना देखे सदस्यों की बुराई करनी थी, जिसकी शुरुआत मन्नारा चोपड़ा ने की, एक्ट्रेस मुनव्वर की तरफ देखकर बोलती हुई नजर आ रही हैं। कि इनको हमेशा दिखना हैं।चाहे इनकी जरूरत हो या ना हो। इसके बाद अरुण खानजादी पर कमेंट करते हुए कहते है। कि 'इसका खुद का कोई भी मुद्दा नहीं है जहां देखो वहां ये बीच में टपक पड़ती है'।
बिग बॉस 17 का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमे सलमान खान घर वालो पर काफी नाराज दिखे प्रोमो मैं सलमान कहते है,की आप सब मेरे बच्चे नहीं हो। आपकी बदतमीजी में मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है। भाड़ में जाओ यह सुनने के बाद सारे घर वाले शॉक्ड हो जाते है ।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार