
रफ्तार डेस्क ,नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का यह सीजन आगे बढ़ते के साथ-साथ काफी इंटरेस्टिंग बनते जा रहा है। घर के अंदर कुछ ऐसे कंटेस्टेंट है। जो लोगों को भरपूर्ण इंटरटेनमेंट दे रहे हैं।तो कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं। जो अभी तक काफी सुस्त नजर आ रहे हैं या यूं कहें कि शायद वॉइस गेम में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पा रहे हैं। बीते दिन यानी रविवार को वीकेंड के वार पर सोहेल खान और अरबाज खान घरवालों से बात करते हुए उनका काफी रोस्ट भी किया।
घर के बाहर वर्ल्ड कप का दबदबा बना हुआ है। जिसको देखते हुए सोहेल खान और अरबाज खान भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनकर खेलते हुए होस्ट करने घर में आए। अरबाज खान आते ही सोहेल से बोलते हैं। कि अगर इस घर में सब क्रिकेटर होते तो कौन क्या होता। अरबाज खान मुनव्वर से पूछते हैं कि अगर इस घर में कहां से बोल आ रही है। कहां से नहीं जिसका मतलब कौन सी बाते सुनना हैं,कौन सी नहीं ।वह कौन करता हैं। तुम मुनव्वर कहते हैं। मुझे तो अपना ही नाम लेना है। लेकिन मैं ईशा का नाम लेता हूं। क्योंकि ईशा को भी दूसरों की बातें सुना काफी अच्छा लगता है। वह हर किसी के मुद्दे में पहुंच ही जाती है।
सोहेल खान और अरबाज खान घरवालों को बताते हैं कि उनकी बिल बाहर खूब वायरल हो रही है। तब जैस्मीन कौर बोलती है। कि मेरी रील दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी बनाई है। अब बिग बॉस17 के घर वाले भी बनाएंगे। जिसके बाद वह घर वालों के साथ खूब सारी मस्ती करती हैं। और उनको डायलॉग समझकर उन्हें अपने साथ बोलने के लिए कहती हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार
रफ़्तार के WhatsApp Channel तो सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
रफ़्तार के Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar Telegram