Bigg Boss 17: एमसी स्टैंड ने कहा मुनव्वर है बिग बॉस 17 का विनर

बिग बॉस 17 में काफी धमाल मच रहा है।बिग बॉस के घर में एमसी स्टैंड ने आते ही घरवालों को किया एंटरटेन दये लाइफ से जुड़ी कई टिप्स।
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17Social Media

रफ्तार डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17' का 35वां एपिसोड शानदार रहा। जहां रैपर और पिछले सीजन के विनर एमसी स्टैन ने खूब धूम धड़ाका किया। वह सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आए। साथ ही उन्होंने बताया कि शो के बाद उन्हें क्या क्या नसीब हुआ। स्टैन ने घरवालों के साथ बताया कि सबसे पहला तो उन्हें इज्जत मिली और लोगों का देखने के नजरिया बदल गया। साथ ही पैसे कमाए और सब बढ़िया चल रहा है। एमसी स्टेन अपनी परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस 17 के अपने चहेते कंटेस्टेंट और दोस्त मुनव्वर फारूकी से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। मुनव्वर से एमसी स्टेन कहते हैं कि वह बेहद ही शानदार गेम खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेन इस दौरान सलमान खान के आगे ही मुनव्वर फारूकी को शो का असली विनर कह देते हैं, जिसे सुनकर मुनव्वर बेहद खुश हो जाते हैं।

ईशा और खानजादी पहुंची टाइगर डेन

आपको बताते बीते दिन इशा अभिषेक और खान शादी का जो एक अलग-अलग लव एंगल चला उसके बाद दर्शक उन्हें एक साथ लड़ते हुए देखना चाहते हैं। तो वहीं, टाइगर डेन में ईशा ने जमकर खानजादी पर सवाल दागे। उन्होंने अभिषेक संग चल रहे लवएंगल को फेक बताया। साथ ही फिरोजा को ईशा ने झूठा बताया। वहीं फिरोजा ने ईशा पर इल्जाम लगाए कि ईशा को अपने बॉयफ्रेंड समर्थ पर ध्यान देना चाहिए। अभिषेक को जब जब वह उनके साथ दिखती हैं तो वह चिड़ जाती हैं। वहीं, राउंड 2 में भी ईशा की जीत हुई।

फर्रे की टीम ने करवाया टास्क

फर्रे फिल्म की टीम बिग बॉस 17 में आई हुई है। फर्रे की टीम ने घरवालों को एक टास्क दिया। जहां लड़कियों को चार लड़कों में से एक को चुनना था ।जिनके साथ घर के बाहर दोस्ती जारी रखेंगी। तो मन्नारा ने मुनव्वर को चुना तो ईशा ने समर्थ को और खानजादी ने अनुराग को।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंRaftaar | रफ्तार

रफ़्तार के WhatsApp Channel तो सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

रफ़्तार के Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.