Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 के घर पर चढ़ा मैच का खुमार, सलमान खान ने कहा ट्रॉफी होगी इंडिया के पास

बिग बॉस 17 काफी सुर्खिया बटोर रहा हैं। तो वहीं, सलमान खान घर वालो से और उनके गेम खेलने के अंदाज से खुश नहीं हैं। आज बिग बॉस 17 का नया प्रोमो आया है। जिसमें सलमान खान मैच खेलते हुए दिखाई दिए।
salman Khan and Bigg Boss 17 contestants play cricket in the house
salman Khan and Bigg Boss 17 contestants play cricket in the housesocial media

रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली। इस वीकेंड के वार में सलमान खान काफी गुस्से में दिखे सलमान खान ने  सभी सदस्यों  को डाटते हुए कहा मैंने 16 सीजन कर लिया हैं। अब आगे शो हो या न हो मुझसे मतलब नहीं हो। वहीं, सलमान खान ने घरवालों को कहा तुम लोगो को मैंने पैदा नहीं किया है। तुम लोग मेरे बचे नहीं हों, की में तुम लोगो का सब कुछ बर्दाश करुगा सब भाड़ में जाओ। जिसके साथ सलमान ने कहा मुझे किसी से कोई बात नहीं करनी और अगर बात करनी होगी तो में उस सदस्य से अलग बात करुगा न की सब के सामने। वहीं, सलमान खान की बाते सुन के घर वाले हैरान हो जाते है। और सलमना खान से माफ़ी भी मांगते है। जिसके बाद घर पर टीवी का पॉपुलर शो खिचड़ी की पूरी फैमली पर आती है और सभी घर वालो से खूब सारी मस्ती करती है। जिससे घर का पूरा माहौल बदल जाता हैं ।

सलमान खान ने घर में खेला मैच

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में सलमान खान कहते है, की घर के बहार  हर तरह वर्ल्ड कप की लहार चल रही हैं। तो बिग बॉस का घर कैसे पीछे रहें। वहीं, प्रोमो में मैच का सेटअप नजर आ रहा है। और घर वालो के साथ-साथ सलमान खाना भी मैच खेल रहे हैं। मैच खेलने के बाद सलमान कहते हैं, की वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अबतक इग्लैंड के पास थी ।अब इंडिया के पास आएगी।

फिल्म 'फर्रे' की स्टार कास्ट के साथ बिग बॉस 17 में आए एमसी स्टेन

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें एमसी स्टेन फिल्म 'फर्रे' की स्टार कास्ट के साथ बिग बॉस 17 में पहुंचे हैं। एमसी स्टेन के साथ शो में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, जूही बब्बर, प्रसन्ना बिष्ट समेत कई स्टार नजर आए। एमसी स्टेन इस दौरान एक परफॉरमेंस देते हुए भी दिखाई दिए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंRaftaar | रफ्तार

रफ़्तार के WhatsApp Channel तो सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

रफ़्तार के Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.