Big Boss 17 Elimination: कंटेस्टेंट को मिला खास तोहफा, एलिमिनेशन में इन लोग को मिला किस्मत का साथ

बिग बाॅस वीकेंड का वार का एपिसोड को लकेर कंटेस्टेंट को इस बार खास तोहफा मिला है। सलमान खान ने नाॅमिनेट हुए तीन कंटेस्टेंट को भी घर से बेघर नहीं किया है।
वीकेंड वार में कंटेस्टेंट नहीं हुए बेघर
वीकेंड वार में कंटेस्टेंट नहीं हुए बेघरweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| बिग बाॅस सीजन 17 में पहला वीकेंड का वार एपिसोड होने होने वाला है। जिसमें तीन लोगों का नाम शामिल किया था। वहीं सलमान खान नेे त्योहार के मौके पर घरवालों को तोहफा मिलने वाला है। जिसके बाद घरवाले भी काफी खुश हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि पहले हफ्ते के दौरान नवरात्रि का अवसर है तो किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया जाएगा। इस सूची मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नावेद का नाम शामिल था इस हफ्ते बेघर नहीं हुए हैं। वहीं जानकारी मिलने के बाद तीनों कंटेस्टेंट राहत की सांस लेंगे।

'तेजस' के प्रमोशन को लेकर कंगना रनौत शो में पहुंची

'तेजस' के प्रमोशन को लेकर कंगना रनौत शो में पहुंच गई थी। जहाँ उन्होंने कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा किया। कंगन रनौत ने इस दौरान सलमान खान के साथ खूब बातचीत किया था। इतना ही नहीं, कंगना रनौत और सलमान खान दोनों ही डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब कंगना के साथ उनका सलमान खान का पहला डांस देखने को मिलने वाला है।

ऐश्वर्या शर्मा से सलमान खान ने विक्की को लेकर पूछा सवाल

सलमान खान ने एश्रवर्या शर्मा से विक्की जैन को लेकर सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि क्या विक्की जैन दिल्ली से ऐसे हीं हैं या बनावटी हैं। जिसके जवाल में एश्वर्या ने हां बोला है। इसके बाद अंकिता अपने पति का फेवर कर रही थी। उन्होंने कहा कि विक्की ऐसे नहीं है। वहीं विक्की जैन से कई बार बहस करने के बावजूद इस बार अंकिता ने उनका साथ दिया है।

मुनव्वर के बीच में बोलती रही खानजादी

खानजादी ने लगातार मुनव्वर के बीच बोलना शुरु कर दिया था। इस दौरान सलमान खान भी खूब गुस्सा होना शुरु हो गए। उन्होंने शुरुआत के समय ही ना बोलने के लिए टोका था। लेकिन खानजादी बार-बार बीच में बोल रही थी। फिर सलमान खान ने खानजादी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको समझ नहीं आता है। फिर वह चले गए।

कंगना रनौत ने घरवालों को दिया टास्क

कंगना रनौत से घरवालों को टास्क मिला है। जिसमें सभी सदस्यों को दो लोगों का नाम लेना पड़ेगा। एक जिसको वह प्रोटेक्ट करने वाले हैं और दुसरा जिसे वह छोड़ने नहीं वाले हैं।

Related Stories

No stories found.