Bigg Boss 17 Update: एक बार फिर भिड़ी अंकिता लोखंडे और खानजादी, BB17 में नहीं ख़त्म हो रहा फाइट्स का सिलसिला

Bigg Boss 17 Update: बिग-बाॅस में लड़ाई का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इस दौरान अंकिता और खानजादी में जमकर लड़ाई हो गई। दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब बहस की।
बिग बाॅस में अंकिता और खानजादी में फाइट
बिग बाॅस में अंकिता और खानजादी में फाइटweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क |Bigg Boss 17 का पांचवा दिन हो चुका है। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट ने खूब जमकर लड़ाई की। कभी अभिषेक की लड़ाई चर्चा में बनी रही, तो कभी खानजादी की फाइट ने लोगों का ध्यान खींचा। इसी बीच अंकिता लोखंडे और खानजादी में जमकर फाइट होना शुरु हो गई है, दोनों ने एक दूसरे से खूब फाइट की है, दोनों ही फाइट के दौरान एक दूसरे को खरी खोटी सुना रहे थे।

अंकिता खूब गुस्सा हो गई

दरअसल, फिरोजा खान उर्फ खानजादी अंकिता के काम को लेकर कुछ गलत बोल रही थी, जिसपर अंकिता खूब गुस्सा हो गई। ऐसे में उन्होंने खानजादी को जमकर सुनाना शुरु कर दिया। इस फाइट के दौरान विक्की ने अपनी पत्नी का फेवर किया।

गुस्से में कंट्रोल से बाहर हुई अंकिता

अंकिता ने खानजादी को सुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने खानजादी के साथ जमकर बहस करना शुरु किया। खानजादी भी अपने हे अंदाज़ में अंकिता का मजाक उड़ाती नज़र आई। दोनों बराबर एक दूसरे से बहस करती रही।

ईशा के भी बदल गए तेवर

खानजादी ने अभिषेक को भी कुछ गलत बोल दिया था, जिसके बाद वे खूब भड़क गए। इसके बाद ईशा ने भी खानजादी को जमकर सुनाया। इन दोनों में भी खूब बहस हुई, दोनों की फाइट के बीच अंकिता भी कूद पड़ी, उन्होंने खानजादी से खूब फाइट किया। दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाती हुई नजर आ रही थी।

Related Stories

No stories found.