
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क |Bigg Boss 17 का पांचवा दिन हो चुका है। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट ने खूब जमकर लड़ाई की। कभी अभिषेक की लड़ाई चर्चा में बनी रही, तो कभी खानजादी की फाइट ने लोगों का ध्यान खींचा। इसी बीच अंकिता लोखंडे और खानजादी में जमकर फाइट होना शुरु हो गई है, दोनों ने एक दूसरे से खूब फाइट की है, दोनों ही फाइट के दौरान एक दूसरे को खरी खोटी सुना रहे थे।
दरअसल, फिरोजा खान उर्फ खानजादी अंकिता के काम को लेकर कुछ गलत बोल रही थी, जिसपर अंकिता खूब गुस्सा हो गई। ऐसे में उन्होंने खानजादी को जमकर सुनाना शुरु कर दिया। इस फाइट के दौरान विक्की ने अपनी पत्नी का फेवर किया।
अंकिता ने खानजादी को सुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने खानजादी के साथ जमकर बहस करना शुरु किया। खानजादी भी अपने हे अंदाज़ में अंकिता का मजाक उड़ाती नज़र आई। दोनों बराबर एक दूसरे से बहस करती रही।
खानजादी ने अभिषेक को भी कुछ गलत बोल दिया था, जिसके बाद वे खूब भड़क गए। इसके बाद ईशा ने भी खानजादी को जमकर सुनाया। इन दोनों में भी खूब बहस हुई, दोनों की फाइट के बीच अंकिता भी कूद पड़ी, उन्होंने खानजादी से खूब फाइट किया। दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाती हुई नजर आ रही थी।