balakrishna-boyapati-srinu-shoot-the-climax-of-akhand-in-tamil-nadu
balakrishna-boyapati-srinu-shoot-the-climax-of-akhand-in-tamil-nadu

बालकृष्ण, बोयापति श्रीनु ने तमिलनाडु में अखंड के क्लाइमेक्स की शूटिंग की

चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। तेलुगु अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने तमिलनाडु के एक मंदिर में अपनी आगामी फिल्म अखंड के क्लाइमेक्स की शूटिंग शुरू कर दी है। बोयापति श्रीनु के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए सटीक लोकेशन गुप्त रखी जा रही है, वहीं प्रोडक्शन टीम के मुताबिक, वहां एक महत्वपूर्ण फाइट सीक्वेंस की शूटिंग हो रही है। बालकृष्ण के साथ, मुख्य कलाकार क्लाइमेक्स शूट में भाग ले रहे हैं। कई टॉलीवुड फिल्मों में एक्शन ²श्यों के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले स्टंट शिवा इसके लिए भी एक्शन का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का एक्शन इसकी हाइलाइट्स में से एक बताया जा रहा है। अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल फिल्म में प्रमुख अभिनेत्री हैं, जबकि जगपति बाबू और श्रीकांत महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। एसएस थमन ने संगीत तैयार किया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in