
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस साल पठान और जवान फिल्म जैसी शानदार सुपरहिट फिल्म दिया है। माना जा रहा है कि उनकी बेटी सुहाना खान जोया अख्तर की मूवी 'द आर्चीज' से डेब्यू करने को लेकर तैयारी हो चुकी है। वहीं, अब आर्यन खान की बात करें तो वे भी स्टारडम वेब सीरीज में निर्देशन करियर का आरंभ करने के लिए तैयार हो चुके हैं। आर्यन खान के निर्देशन में बनने वाली वेबसीरीज को लेकर कई तरह की जानकरारी सामने आ चुकी है।
आर्यन खान की 'स्टारडम' में मोना सिह अहम किरदार का हिस्सा होने वाली है। मोना के 'स्टारडम' की बात करें तो सुर्खियां मचना शुरु हो गई है। 'स्टारडम' को लेकर भी कई तरह से फैंस एक्साइटेड लग रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि आर्यन खान की वेब सीरीज में मोना सिंह भी नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री से जुड़ी 'स्टारडम' वेब सीरीज जल्द ही शुरु होने की उम्मीद लगाई जा रही है ।
मोना सिंह की बात करें तो उनकी एक्टिंग काफी शानदार माानी जाती है । उन्होंने जस्सी जैसी कोई नहीं से करियर की शुरुआत किया था। जिसके बाद उनकी काफी सराहना हुई थी। तब ही उनके स्टारडम में काम करने को लेकर पुष्टि हुई थी तो फैंस की उत्सुकता भी काफी ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल 'स्टारडम को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। वहीं, आर्यन खान के फैंस को उनके निर्देशन में आने वाली फिल्म का काफी एक्साइमेंट के साथ इंतजार है।
कहा जा रहा है कि 'स्टारडम' में मोना सिंह ही नहीं बल्कि उनके अलावा बा्ॅलीवुड के कई एक्टर फिल्म के सााथ जुड़ने वाले हैं। इसमें शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और बॉबी देओल केे शामिल होने की जानकरी सामने आ चुकी है। मान जा रहा है कि बड़ी नाम वाले एक्टर्स के साथ आर्यन खान करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यह वेब सीरिज रेड चिलीज द्वारा निर्मित होगी जिसमें लगभग छह एपिसोड होने वाले हैं।य़