
रफ्तार डेस्क नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का दिन पर दिन रिश्ता काफी बिगड़ता जा रहा हैं। जहां एक तरफ विक्की जैन अपने मन की करते हुए नजर आते हैं।, तो वहीं, अंकिता जब उनसे कुछ कहती है, तो वह उन्हें रोक देते हैं। और बड़े चालाकी से ही अपनी बात पर आ जाते हैं। यह बातें दिन-पर अंकिता को अंदर ही अंदर खाए जा रही हैं।वहीं,अंकिता ने कई बार इन बातों का जिक्र करने की कोशिश की लेकिन विक्की बड़ी आसानी से बातों को घुमा के अंकिता को ही गलत ठहरा देते हैं।
बिग बॉस ने एक बार फिर घरवालों को मकान बदलने का मौका दिया। प्रोमो के मुताबिक, विक्की ने मौका का फायदा उठाया और दिमाग का मकान चुन लिया। ऐसे में अंकिता भड़क गईं। अंकिता गुस्से में अपने पैर से विक्की को धक्का देकर कहती हैं, 'मैं मार दूंगी। चला जा यहां से। तू सच में स्वार्थी और बेवकूफ है। मेरी किस्मत खराब हो गई सच में तेरे साथ रहकर भूल जा कि हम शादीशुदा हैं। आज से तू अलग, मैं अलग। तू सही था हमेशा से । एकदम शातिर। तूने मुझे यूज़ किया है। प्लीज आप जाइए यहां से।'
घर से बाहर जाना चाहते हैं,अनुराग
प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अनुराग घर से बाहर जाना चाहते हैं। जिस पर भी बस उनसे सवाल पूछते हैं, कि आप अपनी मर्जी से घर से बाहर जाने का फैसला ले रहे हैं। जिस पर अनुराग कहते हैं, कि अगर घर में ऐसा ही चलता रहा तब मैं घर से वालंटियर एग्जिट जरूर ले लुगा।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार -