amitabh-bhattacharya-best-lyricist-after-gulzar---singer-mohan-kannan
amitabh-bhattacharya-best-lyricist-after-gulzar---singer-mohan-kannan

गुलजार के बाद अमिताभ भट्टाचार्य सबसे बेहतरीन गीतकार- सिंगर मोहन कन्नन

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर मोहन कन्नन ने कौस्तुभ धवले के साथ मिलकर रॉक बैंड अग्नि तैयार किया। इसके लिए उन्होंने ड्यूश बैंक एजी की फुल टाइम नौकरी छोड़ दी थी। दोनों ने एक साथ डेटिंग रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला के लिए आहतें समेत कई सिंगल और थीम सॉन्ग तैयार किए हैं। मोहन कन्नन आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के नए गाने कहानी के साथ वापस आए है। इस गाने को कंपोज हिट मशीन प्रीतम ने किया है, वहीं बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। आईएएनएस के साथ बातचीत में, कन्नन ने अपने अनुभवों को शेयर किया। प्रीतम के साथ काम करने पर कन्नन ने कहा, प्रीतम मुझे सिंगिंग के लिए कोई नोट देने के बजाय कल्पना करने के लिए कहते थे। कन्नन उस समय को याद करते हुए जब वह गाने को रिकॉर्ड करने के लिए गए थे। मोहन ने कहा कि उनका फोकस अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए गानों पर था। अमिताभ भट्टाचार्य कई शानदार गाने के लिए जाने जाते है, जिसमें लुटेरा, दिल्ली बेली और गो गोवा गॉन शामिल है। सिंगर ने कहा, जब हम कहानी गाने को रिकॉर्ड करने गए, तो प्रीतम ने मुझे सिर्फ बोल का भाव देने के लिए कहा। इस तरह के गाने रिकॉर्ड करना सबसे कठिन होता है, क्योंकि ऐसे गाने में आपको जितना हो सके उतना खुलकर अपनी आवाज के जरिए भावनाओं को दिखाना होता है। लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। इसको लेकर कन्नन ने कहा, मैंने वास्तव में फॉरेस्ट गंप नहीं देखी है। इस बात का मुझे अफसोस है, लेकिन दूसरी तरफ मुझे आमिर खान की फिल्म में काम करने का उत्साह भी है। मैं आमिर खान का बहुत बड़ा फैन हूं। आमिर खान के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा, मैंने दंगल को कम से कम 25 बार देखा है। मैंने उनके साथ बहुत पहले एक प्रोजेक्ट पर काम किया था। यह प्रोजेक्ट एक विज्ञापन था। इस विज्ञापन का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था और गुलजार साहब ने उस पर गीत लिखे थे। वह आगे कहते हैं, जब मैं उनसे पहले दिन मिलने गया, तो उन्होंने मुझे बताया कि वे गाने को सिर्फ ऑडियो में रिलीज करना चाहते है, ताकि फैंस गाने के ओर आर्कषित हो सके। उनके अंदर म्यूजिक को लेकर बेहतरीन समझ है। आखिर में, कन्नन अमिताभ भट्टाचार्य के बारे में बात करते हुए कहते है, वह महान गुलजार के बाद सर्वश्रेष्ठ गीतकार हैं। अमिताभ भट्टाचार्य के साथ मेरा जुड़ाव बहुत पहले से है। मैंने फिल्म उड़ान के लिए उनके द्वारा लिखे गए एक गीत को गाया था, जिसे विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था। यही नहीं, उन्होंने मेरे बैंड के लिए कुछ गाने लिखे थे। --आईएएनएस पीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in