कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्ट, कहा : 'ट्रेनिंग के लिए कोई बहाना नहीं'

amidst-growing-cases-of-corona-taapsee-pannu-shared-the-post-saying-39no-excuse-for-training39
amidst-growing-cases-of-corona-taapsee-pannu-shared-the-post-saying-39no-excuse-for-training39

तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है । स्पोर्टस पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली के रोल में दिखेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच तापसी ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और खुद को मिताली के किरदार में ढालने के लिए वह जमकर पसीना भी बहा रही हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह सावधानी के तौर पर अब वह जिम छोड़कर खुले मैदान में इसकी ट्रेनिंग ले रही हैं। इसकी जानकारी खुद तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कर दी। इन तस्वीरों में तापसी ने पिंक कलर के टैंक टॉप में दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को पीछे से क्लिक किया गया है। इन तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए तापसी ने लिखा-'लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग..... जब जिम की जगह खुले मैदान को रिप्लेस किया। ट्रेनिंग के लिए कोई बहाना नहीं!' तापसी की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जायेगा। तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित और वायाकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित होगी। गौरतलब है मिताली राज एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है। क्रिकेट के इतिहास में मिताली ने बहुत कम समय में कई रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। मिताली भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार या इससे ज्यादा रन बनाए। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in