
रफ़्तार डेस्क नई दिल्ली। आलिया भट्ट बॉलीवूड की बेहतरीन एक्ट्रेसों में से एक है, जिन्होंने अपनी अदाकारी से इंड्रस्टी में एक अलग पहचान बनाई है, वहीं आलिया को बीते दिन नेशनल अवॉर्ड भी मिला, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी ही शादी की साड़ी पहनकर अवॉर्ड लिया। जिसपर लोगों का काफी रिएक्शन देखने को मिला । हर तरफ बस आलिया के ही बातें हो रहे थी। आलिया को गंगूबाई फिल्म के लिए अवॉर्ड तो मिला, लेकिन अवॉर्ड से ज्यादा उनके लुक के चर्चे थे ।
आलिया भट्ट ने नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में साड़ी रिपीट करने पर कहा, ''जब भी कोई बड़ा इवेंट आता है, हर कोई परेशान को जाता है की वो क्या पहनकर जाये? जब इस इवेंट का पता लगा और यह सोशल मीडिया में आने लगा, तब मैं भी परेशान थी। तभी मेरे मन में ख्याल आया की मुझे अपनी शादी की साड़ी पहनना चाहिए, क्युकी उससे मैं ज्यादा कनेक्ट कर पाती हूँ, उसे दुबारा पहनने की वजह मेरी पर्सनल थी।"