'नेल पॉलिश' के को-स्टार को कोरोना होने के बाद अब होम क्वारंटाइन में हैं अर्जुन रामपाल
'नेल पॉलिश' के को-स्टार को कोरोना होने के बाद अब होम क्वारंटाइन में हैं अर्जुन रामपाल

'नेल पॉलिश' के को-स्टार को कोरोना होने के बाद अब होम क्वारंटाइन में हैं अर्जुन रामपाल

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने 'नेल पॉलिश' के को-स्टार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। अर्जुन रामपाल ने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया है। हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। फिल्म 'नेल पॉलिश' की शूटिंग कर रहे मानल कॉल और आनंद तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया है। अभिनेता अर्जुन रामपाल फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। यह जानकारी अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर दी है। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-'घर पर बूमर क्वारंटाइन, मेरे को-स्टार मानव कौल और आनंद तिवारी कल सेट पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रोडक्शन ने शूटिंग को तुरंत रोक दिया क्योंकि ऐसा करना सही है। हम सभी का दोबारा टेस्ट कराया जा रहा है। जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है। टेस्टिंग का समय है, लेकिन हम सभी को बहादुर बनना होगा। उनके शीघ्र सुधार की कामना करता हूं। मैं अपने रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं। क्योंकि उनके साथ निकट संपर्क रहा।' साथ ही अर्जुन ने हैशटैग नेलपॉलिश, विलबाउंसबैक, फाइटर्स, फिंगरक्रॉस्ड और जी5 लगाया। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने हाल ही में काम पर वापस लौटने की खुशी जाहिर की थी। फिल्म 'नेल पॉलिश' में अभिनेता मानव कौल, रजित कपूर और आनंद तिवारी भी हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 'नेल पॉलिश' की कहानी एक मर्डर ट्रायल पर आधारित है। भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित 'नेल पॉलिश' का प्रीमियर जी5 पर जल्द ही होगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in